newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Defamation Case Against Rahul Gandhi : यूपी की सुलतानपुर कोर्ट में पेश नहीं हुए राहुल गांधी, चुनाव प्रचार का दिया हवाला, जानिए क्या है मामला

Defamation Case Against Rahul Gandhi : कोर्ट ने राहुल गांधी को पेश होने का आखिरी मौका देते हुए अगली तारीख 7 जून तय की है। वहीं याचिकाकर्ता के वकील अधिवक्ता संतोष पांडे ने कहा कि राहुल गांधी जानबूझकर पेशी से भाग रहे हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि से जुड़े एक मामले में आज उत्तर प्रदेश की सुलतानपुर कोर्ट में पेश होना था, चुनाव प्रचार में व्यस्तता का कारण बताते हुए राहुल अदालत नहीं पहुंचे और उन्होंने पेशी के लिए आगे का समय मांगा। इस पर जज ने केस की सुनवाई के लिए 7 जून की तारीख तय की।

दरअसल यह मामला केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से जुड़ा हुआ है। राहुल गांधी ने 4 अगस्त 2018 को बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके बाद बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। इस बारे में बीजेपी नेता के अधिवक्ता संतोष पांडे ने बताया कि आज सुल्तानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी तय थी। राहुल गांधी के वकील ने स्थगन आवेदन दिया था क्योंकि उनका कहना है कि राहुल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। मैंने राहुल के आवेदन का विरोध किया इस पर कोर्ट ने राहुल गांधी को पेश होने का आखिरी मौका देते हुए अगली तारीख 7 जून तय की है।

अधिवक्ता संतोष पांडे ने कहा कि राहुल गांधी जानबूझकर पेशी से भाग रहे हैं। राहुल गांधी पर धारा 500 आईपीसी के तहत वारंट जारी किया गया था। इसके बाद राहुल गांधी 20 फरवरी 2024 को कोर्ट में पेश हुए थे और तब कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। केस की सुनवाई के लिए एमपी एमएलए कोर्ट ने आज यानी 27 मई की तारीख तय की थी जिसमें राहुल गांधी को भी पेश होना था लेकिन उन्होंने चुनाव प्रचार में व्यस्तता का हवाला देते हुए पेशी से छूट मांग ली। अब कोर्ट ने उनको आखिरी मौका देते हुए पेशी के लिए 7 जून की तारीख तय की है जिसमें राहुल गांधी को पेश होना ही पड़ेगा।