newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Surname Case: SC से मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली राहत, कांग्रेस बोली- सत्यमेव जयते

Supreme Court On Rahul Gandhi: मोदी सरनेम विवाद में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाला का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, न्याय की जीत हुई है! लोकतंत्र के गलियारे में फिर सुनाई देगी सत्य की दहाड़! सत्यमेव जयते: ।

नई दिल्ली। मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जब तक राहुल गांधी की अपील पर निपटारा नहीं हो जाता है तब तक उनके दोषसिद्धि पर रोक लगी रहेगी। माना जा रहा है कि राहुल गांधी संसद के शेष बचे मानसूत्र सत्र में नजर आ सकते है। उनकी सदस्यता बहाल होगी। हालांकि कोर्ट के इस फैसले के बाद अब लोकसभा अध्यक्ष के पास इसकी कॉपी दी जाएगी। जिसके बाद स्पीकर इस पर निर्णय लेंगे। गौरतलब है कि सूरत कोर्ट मोदी सरनेम विवाद में कांग्रेस नेता को दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गांधी की सांसदी चले गई थी। लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दी है।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के बाद AICC कार्यालय में जश्न मनाया गया।

मोदी सरनेम विवाद में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ”सच बोलने वाले किसी से नहीं डरते… डरो मत”

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाला का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, न्याय की जीत हुई है! लोकतंत्र के गलियारे में फिर सुनाई देगी सत्य की दहाड़! सत्यमेव जयते: ।

वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने लिखा, #राहुलगांधी लोकसभा में अपना प्रतिनिधित्व बहाल होने पर वायनाड के लोगों को बधाई।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा, ”माननीय उच्चतम न्यायालय को न्यायपूर्ण फैसला देने के लिए धन्यवाद।”