newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रक्षा मामलों पर संसदीय समिति की बैठक छोड़ बीच में वॉकआउट कर गए राहुल गांधी, कहा- ये समय की बर्बादी है

Rahul Gandhi: बता दें कि इस बैठक में सशस्त्र बलों की यूनिफॉर्म को लेकर बात हो रही थी। यह बात राहुल गांधी(Rahul Gandhi) को ठीक नहीं लगी और उन्होंने बैठक(Parliamentary Committee Meeting) को बीच में ही छोड़ दिया।

नई दिल्ली। बुधवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य सदस्य रक्षा मामलों पर हो रही संसदीय समिति की बैठक को बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गए। उन्होंने इस बैठक को लेकर अपनी नाराजगी को लेकर कहा कि, सेनाओं को बेहतर तरीके से कैसे सुसज्जित किया जाए पर चर्चा होने के बजाय संसदीय समिति ने सशस्त्र सेनाओं की वर्दी पर चर्चा करके समय बर्बाद किया है। बता दें कि राहुल गांधी के साथ ही दो अन्य कांग्रेस नेता इस बैठक को बीच में ही छोड़कर चले गए। बता दें कि इस बैठक में सशस्त्र बलों की यूनिफॉर्म को लेकर बात हो रही थी। यह बात राहुल गांधी को ठीक नहीं लगी और उन्होंने बैठक को बीच में ही छोड़ दिया। राहुल गांधी के साथ दो अन्य कांग्रेसियों में राजीव सातव और रेवानाथ रेड्डी भी बाहर आ गए थे। बता दें कि इस मीटिंग में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) भी मौजूद थे।

Rahul Gandhi

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चर्चा के दौरान राहुल ने बीच में ही टोंकते हुए कहा कि यूनिफॉर्म बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी तय कर सकते हैं। राहुल द्वारा बीच में ही बोल पड़ने के चलते समिति के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के सांसद जुअल ओरम ने उन्हें बोलने  से रोक दिया। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि गांधी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मौजूद जवानों के मुद्दे को उठाना चाहते थे।

CDS Bipin Rawat

बता दें कि खुद के रोके जाने की बात राहुल गांधी को ठीक नहीं लगी और उन्होंने बैठक को छोड़ना ही ठीक समझा। बता दें कि राहुल गांधी ने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व को राष्ट्रीय सुरक्षा और लद्दाख में चीन से लड़ रहे जवानों को कैसे मजबूत बनाया जाए जैसे मुद्दों पर बात करनी चाहिए। राहुल गांधी का आरोप ये भी है कि उन्हें इस समिति में बोलने नहीं दिया गया।