newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गैस सिलेंडर के बढ़े दाम पर राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी की फोटो की ट्वीट, हो गए ट्रोल

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर लोगों ने अपने रिप्लाई से उन्हें ही ट्रोल कर दिया। रवि नाम के एक यूजर ने राहुल को जवाब देते हुए लिखा कि, ‘नॉन सब्सिडी लिखना भूल गए क्या?’

नई दिल्ली। पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार को देश में उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देते हुए रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी इजाफा किया है। बता दें कि बिना सब्सिडी के 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया गया है। इसी को लेकर गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी की एक फोटो को लेकर ट्वीट किया तो लोगों ने राहुल गांधी को ही ट्रोल कर दिया।

Smriti Irani and Rahul Gandhi

दरअसल राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी की एक पुरानी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मैं एलपीजी सिलेंडर के दाम 150 रुपये बढ़ने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के इन सदस्यों से सहमत हूं।’ स्मृति ईरानी की जिस फोटो को राहुल गांधी ट्वीट किया है वो उस समय की तस्वीर है, जब केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार थी।

Rahul Gandhi Tweet Smriti irani

उस दौरान गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर बीजेपी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरी थीं और विरोध प्रदर्शन किया था। उस वक्त की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा है।

rahul gandhi on delhi election

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर लोगों ने अपने रिप्लाई से उन्हें ही ट्रोल कर दिया। रवि नाम के एक यूजर ने राहुल को जवाब देते हुए लिखा कि, ‘नॉन सब्सिडी लिखना भूल गए क्या?’ इसके साथ ही इस यूजर ने कांग्रेस और मोदी सरकार में सिलेंडर के दामों की तुलना भी की।

इसके अलावा कई यूजर्स ने कुछ इस तरह से दिया जवाब..

बता दें कि आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार, देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में नॉन सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर अब क्रमश: 858.50 रुपये, 896 रुपये, 829.50 रुपये और 881 रुपये हो गया है। यह दर 12 फरवरी यानी बुधवार से लागू हो गई है।