
नई दिल्ली। हाथरस मामले में योगी सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस लगातार न्याय दिलाने और सीएम योगी पर इस्तीफा देने का दबाव बना रही है। शनिवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी हाथरस पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक ट्वीट किया जिसको लेकर उनकी काफी फजीहत हुई। राहुल गांधी ने पीड़िता के परिवार से हुई मुलाकात का जिक्र ट्विटर पर किया और बताया कि, इस मुश्किल सयम में वो पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। इसके अलावा राहुल गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, इस मामले में योगी सरकार चाहकर भी मनमानी नहीं कर पाएगी और इंसाफ मिलकर रहेगा।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “मैं हाथरस के पीड़ित परिवार से मिला और उनका दर्द समझा। मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि हम इस मुश्किल वक़्त में उनके साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाने में पूरी मदद करेंगे। UP सरकार चाह कर भी मनमानी नहीं कर पाएगी क्यूँकि अब इस देश की बेटी को इन्साफ़ दिलाने पूरा देश खड़ा है।”
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि, “ऐसी खबर है कि हाथरस के सत्य को,जनता के समक्ष उद्घाटित करने हेतु,हो रहे दोनों पक्षों के नार्को टेस्ट से,पीड़ित परिवार अपने को अलग कर रहा है यदि ऐसा है तो पीड़ित कि भूमिका भी संदेह के घेरे में आएगी,दलितों को बदनाम करने हेतु ये सारी नौटंकी राजनीती से प्रेरित ही मानी जाएगी।”
ऐसी खबर है कि हाथरस के सत्य को,जनता के समक्ष उद्घाटित करने हेतु,हो रहे दोनों पक्षों के नार्को टेस्ट से,पीड़ित परिवार अपने को अलग कर रहा है
यदि ऐसा है तो पीड़ित कि भूमिका भी संदेह के घेरे में आएगी,दलितों को बदनाम करने हेतु ये सारी नौटंकी राजनीती से प्रेरित ही मानी जाएगी
??
— Baliram Yadav (@Baliramyadav007) October 3, 2020
वहीं दीपक नाम के एक यूजर ने राहुल को लेकर लिखा कि, “बारां के बाद अब राजस्थान के बांसवाड़ा,सिरोही,भरतपुर,अजमेर, जयपुर से रेप और गैंगरेप की वारदातें सामने आई हैं.भरतपुर में तो एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की गई, राहुलगांधी जरा इन पीड़ित परिवार के लोगो से भी मिलने चले जाओ उधर कोई नही रोकेगा तुम्हे क्योंकि सरकार तुम्हारी है।”
बारां के बाद अब राजस्थान के बांसवाड़ा,सिरोही,भरतपुर,अजमेर, जयपुर से रेप और गैंगरेप की वारदातें सामने आई हैं.भरतपुर में तो एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की गई,
राहुलगांधी जरा इन पीड़ित परिवार के लोगो से भी मिलने चले जाओ उधर कोई नही रोकेगा तुम्हे क्योंकि सरकार तुम्हारी है pic.twitter.com/Aeay0zE8YY— DEEPAK TOMAR (@tomDEEPAK) October 3, 2020
देखिए किस तरह से लोगों ने राहुल के इस ट्वीट पर उन्हे घेरा
हाथरस केस में लड़की का परिवार
चारों को फांसी : हाँ भाई हाँ देदो ?
50 लाख रुपये : हाँ भाई हाँ देदो ?
पॉलीग्राफ- नार्को टेस्ट : ना भाई ना?सरकारी नौकरी & नया घर : हाँ भाई हाँ देदो ?
CBI जांच : ना भाई ना..?योगी का इस्तीफा: हाँ भाई हाँ देदो ?
आपकी फोन डिटेल : ना भाई ना…?— SWADESHI ? (@CHOTESA50699707) October 3, 2020
The girl was admitted in Safdarjung hospital for a week, which is just 5 km from 10 Janpath but the bro – sis duo didn’t bother to meet her, console her family or support her , were they waiting for her to die so that they can do politics????
— Neha Singh ??? (@Neha68326953) October 3, 2020
चारो आरोपी के परिवार नार्को टेस्ट के लिए तैयार है लेकिन पीड़िता का परिवार नार्को टेस्ट से मना कर रहा है
साला समझ नहीं आ रहा आखिर हो क्या रहा है?? pic.twitter.com/kFKXqoOthJ— vicky Jain (@vicky99715) October 3, 2020
आपके राज में तो लड़कियों को तंदूर में डाल दिया जाता था ये याद तो है ना राहुलजी?न्याय उसको भी नही मिला।आज राजस्थान में 1 दिन में 18 बलात्कार होता है उसपर आप कभी कुछ नही कहते,वायनाड में भी नाबालिक के साथ बलात्कार हुया है आप वहां भी नही गए।यूपी में इलेक्शन है इसीलिए इतने दिख रहे है? pic.twitter.com/OosQA3ZbAy
— Arpita Jana ♓ (@arpispeaks) October 3, 2020
Was it a political picnic for you? pic.twitter.com/lboN4dtWIL
— Neetu Garg (@NeetuGarg6) October 3, 2020
पीड़िता दलित होनी चाहिए,अपराधी सवर्ण होना चाहिए और घटनास्थल बीजेपी शासित राज्य होना चाहिए तभी बंटी बबली को बेटियों की चिंता होती है वरना कांग्रेस शासित किसी भी राज्य में किसी भी बेटी के साथ कुछ भी हो जाए इनको घंटा फर्क नहीं पड़ता।#पप्पू_पिंकी_शर्म_करो
— Nitin Tanwar Rajput (@imNitinTanwar) October 3, 2020
पीडित परिवार को न्याय तो पूरा देश दिलवाने के लिए साथ है मगर आप दोनो भाई बहन तो अपनी राजनिती जमानी तलाशने के लिए पीडित परिवार को गिद्द की भाती देख रहै है राजनिती करना आपका काम है मगर ऐसे समय मे गंदी राजनीति करना जब परिवार दुख के साये मे हो और आप गाडी मे बैठकर हसी ठिठोली कर रहै थे
— Heera (@Heera51059946) October 3, 2020
बस इतनी सी बात के लिए इतनी नौटंकी कर रहा था?
अंटी से एक घेला भी ढीला नही किया होगा,फोटो खिचवाकर वापस,तेरा बाप भी यही करता था
“इंसाफ दिलाउंगा” तो ऐसे कह रहा है जैसे कभी अन्याय नही किया
सुकन्या का क्या हुआ,उसकी भी एक sit बैठा
पूरे परिवार को गायब कर दिया
नीच पापी बलात्कारी
— Madhu (@Madhu24250575) October 4, 2020
नफ़रत और ज़ुल्म के इस दौर में इतना निश्छल ,
इतना साफ़ दिल , इतनी दया ?
कैसे राहुल गांधी ?
क्यूँ तुमने कभी अराजकता वाली बात नहीं की ?
क्यूँ तुमने कभी हिंदू मुस्लिम को लड़ाने के लिए उकसाया नहीं
क्यूँ तुम हर किसी के ज़ख्मों पर मरहम लगाने पहुँच जाते हो ?कैसे कर लेते हो राहुलजी pic.twitter.com/VJSi2AGY1S
— POLITICAL GURUJI (@AlfeshMahida) October 3, 2020
लिखते हुए हाथ कांप रहे कि
राजस्थान के बांसबाड़ा में एक किशोरी का 4 लोगों ने गैंगरेप किया
लोहे की रॉड को गुप्तांग से मुँह तक अंदर डाला गया, तब भी न मरी तो आंखे फोड़ी
कान में एक तरफ से रॉड डालकर दूसरी तरफ से निकाली! लड़कीं मर चुकी है!
चुप- बलात्कार सिर्फ UP हाथरस का माना जायेगा
— Sarita (@Sarita25148177) October 4, 2020