newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hathras Case को लेकर राहुल गांधी ने कसा योगी सरकार पर तंज, कहा- कुछ लोग दलित और मुस्लिमों को इंसान नहीं मानते

Hathras Case: राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने अपने ट्वीट में लिखा कि, शर्मनाक सच्चाई ये है कि कई भारतीय दलित, मुसलमान(Musalman) और आदिवासियों को इंसान समझते ही नहीं है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras Case) में दलित लड़की के साथ हुए कथित गैंगरेप और हत्या को लेकर राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में योगी सरकार पर तंज कसा है। पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद अब एक बार फिर कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट में लिखा है कि, “शर्मनाक सच्चाई ये है कि कई भारतीय दलित, मुसलमान और आदिवासियों को इंसान समझते ही नहीं हैं।” बता दें कि कांग्रेस लगातार हाथरस मामले को लेकर बीजेपी पर हमलावर हो रही है। मामला अब सियासी अखाड़े से निकलकर सड़कों तक आ चुका है। राहुल गांधी को अंदाजा हो चुका है कि इस मामले में योगी सरकार बैकफुट पर खड़ी है और यही कारण है कि उनका तेवर और भी हमलावर होता जा रहा है।

rahul gandhi tweet

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, शर्मनाक सच्चाई ये है कि कई भारतीय दलित, मुसलमान और आदिवासियों को इंसान समझते ही नहीं है। मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस कहती है कि किसी का रेप नहीं हुआ था, क्योंकि उनके लिए और कई दूसरे भारतीयों के लिए वो पीड़िता कोई नहीं (No One) थी।

rahul gandhi

इससे पहले भी राहुल गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि, मुझे थोड़ा सा धक्का लग गया तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन पूरे देश को धकेला जा रहा है। काम है, देश की जनता का रक्षा करना। ऐसी सरकार के खिलाफ हम खड़े होंगे तो धक्का लगेगा, लाठी लगेगी खा लेंगे।