newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu Kashmir: एयरफोर्स स्टेशन धमाके में ड्रोन के जरिए हमले की आशंका, एयरक्राफ्ट उड़ाने की थी साजिश

Jammu Kashmir: धमाके करने के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल करने की बात सामने आ रही है। इस धमाके के पीछे की मंशा एयरबेस में खड़े एयरक्राफ्ट को नुकसान पहुंचाना था।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात करीब 1 बजे के आसपास पांच मिनट के अंदर दो धमाकों से हड़कंप मच गया। इन धमाकों को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है। बता दें कि भारतीय वायु सेना की तरफ से कहा गया है कि, जम्मू वायु सेना स्टेशन के टेक्निकल इलाके में रविवार सुबह दो कम तीव्रता वाले विस्फोटों की सूचना मिली। एक विस्फोट से इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचा जबकि दूसरा खुले क्षेत्र में फटा। किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ। जांच चल रही है। वहीं हमले को लेकर आशंका जताई गई है कि यह धमाका ड्रोन के जरिए किया गया। बता दें कि सूत्रों का कहना है कि, जम्मू एयरबेस पर आज सुबह 1:27 बजे और 1:32 बजे ड्रोन से हुए धमाकों से क्षति हुई। शुरुआती इनपुट के मुताबिक शेपड चार्ज(विस्फोटक उपकरण) का इस्तेमाल धमाकों के लिए किया गया है।

Jammu Kashmir airstation

वहीं इससे संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी एयर कमांडर एयर मार्शल वी.आर. चौधरी स्थिति का जायज़ा लेने के लिए जम्मू एयरबेस का दौरा करेंगे। भारतीय वायु सेना के अधिकारी उन्हें इस घटना की जानकारी देंगे। वहीं सूत्रों का कहना है कि, जम्मू एयर बेस के पास ड्रोन विस्फोट में भारतीय वायु सेना (IAF) के दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना का एक उच्च स्तरीय जांच दल जल्द जम्मू पहुंचेगा।

Jammu Attack

धमाके करने के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल करने की बात सामने आ रही है। इस धमाके के पीछे की मंशा एयरबेस में खड़े एयरक्राफ्ट को नुकसान पहुंचाना था। हालांकि, किसी भी इक्विपमेंट या एयरक्राफ्ट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। दरअसल ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर इसलिए भी आशंका बढ़ जाती है क्योंकि असलहा-बारूद गिराने वाले ड्रोन को रडार में पकड़ने में दिक्कत आती है। इससे पहले भी कई बार ऐसे ड्रोन रडार की पकड़ में आने से बच चुके हैं।