newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi Tweet: राहुल गांधी ने ट्वीट में टैक्स वसूली को बताया महामारी, लोगों ने दिया कुछ ऐसे जवाब

Rahul Gandhi: एक यूजर ने लिखा कि, जनसंख्या वृद्धि पर कभी राहुल गांधी क्यों कुछ नहीं बोलता जरा जवाब देना राहुल के मूत्र पीने वालों।सरकार किसी की भी हो मंहगाई तो बढ़ेगा ही।

नई दिल्ली। देश में के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। रोजाना सामने आ रहे नए मामलों में भी कमी देखी जा रही है। ऐसे में देश के कई राज्यों में लगे लॉकडाउन में अब ढील देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि 7 जून से दिल्ली, मुबंई, यूपी जैसे राज्यों में, जहां कोरोना के मामलों पर लगाम लगी है, वहां अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है। हालांकि इन राज्यों में जिन जिलों में मामले अभी भी अधिक हैं, वहां पाबंदिया सख्त हैं। ऐसे में अनलॉक प्रक्रिया को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। बता दें कि राहुल गांधी अनलॉक प्रक्रिया और मंहगाई को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि, “कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। पेट्रोल पम्प पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा। टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आती जा रही हैं।

Rahul Gandhi unlcock Tweet

इस ट्वीट को लेकर राहुल गांधी भले ही मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हों, लेकिन सोशल मीडिया यूजर के निशाने पर खुद राहुल गांधी आ गए। एक यूजर ने इस ट्वीट पर राहुल को जवाब देते हुए लिखा कि, ‘जब किसी बुद्धिजीवी पर शनिदेव सवार होते है तो वो मोदीजी के खिलाफ ऊल जलूल बोलने/लिखने लगता है! मोदी खरा सोना है! मोदी की छवि किसी पत्तलकार या फेसबुकिया मठाधीश या खान मार्केट गैंग ने नहीं बनायी है! मोदी की छवि उनकी कई वर्षो की तपस्या, उनके कार्यों, उनके विचारों ने बनायी है!’

वहीं एक यूजर ने राहुल गांधी को सलाह दी कि वो अपनी बातों को स्पष्ट लिखा करें।

इसके अलावा देखिए राहुल गांधी कैसे अपने ही ट्वीट पर ट्रोल हो गए..