नई दिल्ली। संभवत: आपको स्मरण हो कि गत लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता अक्षय कुमार को साक्षात्कार दिया था। जिसमें उन्होंने अपने राजनीतिक से लेकर निजी जीवन से संदर्भित विषयों को सार्वजनिक किया था। याद दिला दें कि अभिनेता क्षय कुमार को इंटरव्यू दिए जाने को लेकर विपक्षी दलों में से किसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था, तो किसी ने तंज कसा था, तो किसी उपहास उड़ाया था। जिसमें कांग्रेस सबसे आगे थी, लेकिन वो कहते हैं ना कि समय बड़ा बलवान होता है। जी हां…आपको बता दें कि कल तक जिस कांग्रेस ने कभी अभिनेता को इंटरव्यू दिए जाने को लेकर पीएम मोदी पर सवाल दागा था, आज उसी कांग्रेस के राहुल गांधी अभिनेता कमल हसन को इंटरव्यू दिए जाने को लेकर सवालों के घेरे में आ चुके हैं। आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली में अंतिम चरण से पूर्व राहुल गांधी ने अभिनेता व राजनेता कमल हसन को इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने मुख्तलिफ मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने चीन विवाद से लेकर सीमावर्ती राज्यों की मौजूदा चुनौतियों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
इस बीच कभी भारतीय सेना के लिए पीटाई जैसे अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने वाले राहुल गांधी ने यह भी कहने से गुरेज नहीं किया कि चीन को अगर कोई मुंहतोड़ जवाब देने का माद्दा रखता है, तो वो भारतीय सेना ही है। वहीं राहुल ने किसानों द्वारा झेली जा रही दुश्वारियों पर भी अपनी राय सार्वजनिक की है। बता दें कि कांग्रेस नेता ने खुद इस इंटरव्यू का वीडियो कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर सार्वजनिक किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि – ‘हे राम’, खादी, फिल्में और कैसे केवल भारत, पश्चिम नहीं, चीन को जवाब दे सकता है!.
इसके साथ ही अभिनेता कमल हसन ने राहुल गांधी द्वारा दिए गए इंटरव्यू को लेकर भी उनका शुक्रिया अदा किया। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘मुझे लगा कि आज जो हो रहा था, उसके बारे में बोलना मेरा कर्तव्य था।’ याद दिला दें कि इससे पहले भी दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा में कमल हसन शामिल हुए थे। हालांकि, उन्होंने अपने संबोधन में कुछ खास नहीं कहा था, लेकिन कलन हसन द्वारा पूर्व में दिए गए विवादित बयानों को लेकर लोगों ने भारत जोड़ो यात्रा की प्रासंगिकता पर सवाल उठाए थे।
यहां देखिए लोगों की रोषयुक्त प्रतिक्रियाएं
ध्यान रहे, आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा का आगाज किया है। इस यात्रा के अंतर्गत अब तक वे कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं। बीते दिनों कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल को पत्र लिखकर यात्रा पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन कांग्रेस नेता ने यात्रा पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया था। जिस पर बीजेपी पर ने स्पष्ट कर दिया था कि अगर देश में कोरोना से भयावह स्थित पैदा हुई, तो इसके जिम्मेदार राहुल गांधी ही होंगे।