newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi : यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल को बताया ‘भारत’, देवकांत बरुआ ने पहले दिया था ‘इंदिरा इज़ इंडिया’ का नारा

नई दिल्ली : बृजलाल खबरी ने कहा, “आज राहुल जी देश को बचाने के लिए कमर कस चुके हैं और लाखों लोग उनके साथ चल रहे हैं। मैं कह सकता हूं कि ‘राहुल माने भारत, और भारत माने राहुल’।”

नई दिल्ली : एक तरफ कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही और राहुल गांधी लगातार एक के बाद एक पूरे देश में यात्रा करके पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। इसी बीच दक्षिण में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रही लोकप्रियता और गजब की प्रतिक्रिया से उत्साहित उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा है कि राहुल का मतलब भारत और भारत का मतलब राहुल है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का उद्देश्य देश और संविधान के अस्तित्व और उसके को बचाना है। गौरतलब है कि बृजलाल खबरी ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार के दौरान इस प्रकार की टिप्पणी की थी।

‘इंडिया इज इंदिरा, इंदिरा इज इंडिया”

आपको बता दें इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष देवकांत बरुआ ने भी कुछ इसी तरह का नारा कांग्रेस अध्यक्ष इंदिरा को लेकर दिया था जब उन्होंने कहा था कि ‘इंडिया इज इंदिरा और इंदिरा इज इंडिया’ बृजलाल खबरी की ये टिप्पणी उनके बयान की याद दिलाती है। इस नारे को कांग्रेस के विरोधी अक्सर कांग्रेस और गांधी परिवार को निशाने पर लेने के लिए इस्तेमाल करते हैं

इसके आगे अपने बयान में बृजलाल खबरी ने कहा, “आज राहुल जी देश को बचाने के लिए कमर कस चुके हैं और लाखों लोग उनके साथ चल रहे हैं। मैं कह सकता हूं कि ‘राहुल माने भारत, और भारत माने राहुल’।”

इतना ही नहीं बृजलाल खबरी ने तो ये भी कहा, “भारत एक जिला यह एक राज्य नहीं है। यह राज्यों का एक संघ है। भारत जोड़ो यात्रा 13 राज्यों को कवर कर रही है और राहुल गांधी ने एक बड़ा लक्ष्य रखा है।” बृजलाल खबरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी देश को बेच रही और संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है। और कांग्रेस संविधान को बचाने का प्रयास करने में जुटी है।