newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: संसद पहुंचे राहुल से सिब्बल के ‘घर की कांग्रेस’ कमेंट पर पूछा सवाल, कन्नी काटते हुए निकले

Sab Ki Congress…Ghar Ki Congress: कांग्रेस नेता सिब्बल ने ‘सब की कांग्रेस या घर की कांग्रेस’ कहते हुए गांधी परिवार को खरी खोटी सुनाई। इसी बीच जब मंगलवार को संसद के बजट सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तो मीडिया ने इस पर सवाल पूछ डाला। लेकिन राहुल गांधी बिना कुछ बोले निकल गए और इस सवाल का जवाब देने से कन्नी काटते नजर आए।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अब पार्टी के अंदर घमासान भी तेज हो गया है। कांग्रेस के कई नेता अब शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठा रहे है। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी हाईकमान को निशाने पर लिया है। खास तौर पर कपिल सिब्बल ने गांधी परिवार को सीधे-सीधे निशाने पर लिया। कांग्रेस नेता सिब्बल ने ‘सब की कांग्रेस या घर की कांग्रेस’ कहते हुए गांधी परिवार को खरी खोटी सुनाई। इसी बीच जब मंगलवार को संसद के बजट सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तो मीडिया ने इस पर सवाल पूछ डाला। लेकिन राहुल गांधी बिना कुछ बोले निकल गए और इस सवाल का जवाब देने से कन्नी काटते नजर आए।

kapil sibbal

यहां देखें वीडियो-

ध्यान रहे कि सियासी गलियारों में कपिल सिब्बल के उक्त बयान को उत्तर प्रदेश समेत पांचों सूबों में हुए कांग्रेस की करारी शिकस्त से जोड़कर देखा जा रहा है। विदित हो कि चुनाव में हुई करारी हार के बाद सिब्बल ने कहा था कि अब सोनिया गांधी को पार्टी की कमान छोड़ देनी चाहिए। वहीं, करारी शिकस्त को  लेकर बीते दिनों हुई बैठक में सोनिया गांधी से कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था, लेकिन बाद में उन्हें इस्तीफा देने से साफ मना कर दिया गया है, जिसके बाद अब कपिल सिब्बल ने कांग्रेस के घर की कांग्रेस करार दिया है।

हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब कांग्रेस पार्टी की कमान किसी गैर गांधी परिवार को देने की वकालत की गई है, बल्कि इससे पहले भी वे कई मौकों पर कांग्रेस के नेतृत्व परिवर्तन पर जोर दे चुके हैं। बता दें कि सिब्बल इकलौते ऐसे नेता नहीं हैं, जो  कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन पर जोर दे रहे हैं, बल्कि  उनके सरीखे कई नेताओं की एक अलग ही जमात हैं, जिसे गलियारों में G-23 के नाम से जान जाती है। बता दें कि विगत दिनों उत्तर प्रदेश समेत पांचों राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद से कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर मंथन का सिलसिला जारी है।