newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Report: बारिश से लेकर बर्फबारी तक, जानिए कैसा रहेगा आपके इलाके में मौसम का हाल

Weather Report: पश्चिमी विक्षोभ के आने के साथ ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह कोहरा भी देखने को मिला। कोहरा घना नहीं था, लेकिन इससे दृश्यता काफी कम हो गई। कोहरे के अलावा तेज चलती हवा से भी ठंड काफी महसूस हो रही थी।

नई दिल्ली। मौसम विभाग का ताजा अनुमान आ गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज से उत्तर और पश्चिमी भारत पर नए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखना शुरू होगा। इससे तमाम राज्यों में मौसम फिर करवट लेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज से 20 फरवरी तक पंजाब और सोमवार से 21 फरवरी तक दिल्ली, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में बारिश के साथ तेज गति से हवा चल सकती है। वहीं, आज से 22 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी के कुछ हिस्सों, राजस्थान में बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, यूपी और उत्तराखंड में कुछ जगह ओले गिर सकते हैं। तेज हवा के कारण कुछ स्थानों पर आंधी भी आ सकती है। इस नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिलने का अनुमान मौसम विभाग का है। बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड के फिर लौटने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के आने के साथ ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह कोहरा भी देखने को मिला। कोहरा घना नहीं था, लेकिन इससे दृश्यता काफी कम हो गई। कोहरे के अलावा तेज चलती हवा से भी ठंड काफी महसूस हो रही थी।

इस बार ठंड काफी दिनों से बरकरार है। जनवरी की शुरुआत से ही ठंड ने लोगों को काफी परेशान किया। पूरे जनवरी भर ठंड और कोहरे के कारण लोग कांपते रहे। कोहरे की चादर इतनी घनी थी कि ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट भी हुए। लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण फरवरी में भी ठंड का आना-जाना लगा रहा है। अब फिर पश्चिमी विक्षोभ के कारण होने वाली बारिश और बर्फबारी से इस पूरे महीने ठंड के जारी रहने का अनुमान है। माना जा रहा है कि मार्च के महीने से ठंड का कम होना शुरू होगा।