newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Opposition Meeting: जानें, किसने दिया विपक्षियों के गठबंधन का नाम, क्या है इसका मतलब

Opposition Meeting: अब इसी नाम के सहारे आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल चुनावी मैदान में बीजेपी के खिलाफ ताल ठोकेंगे। ध्यान दें कि राहुल गांधी ने विपक्षियों का नाम इंडिया रखने का सुझाव दिया था, जिस पर बैठक में शामिल हुए विपक्षी दलों ने आम सहमति व्यक्त की थी। आइए, अब आगे आपको इस नाम के अर्थ के बारे में विस्तार से बताते हैं।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व बैठकों का सिलसिला शुरू हो चुका है। जहां एक तरफ विपक्षियों ने बेंगुलरु में बैठक आहुत की है, जिसमें 26 दल शामिल हुए हैं, तो वहीं एनडीए ने भी दिल्ली के अशोका होटल में बैठक आहुत की है। वहीं, दोनों पक्षों की ओर से हो रही बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की पूरी रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसी बीच विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि विपक्षियों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा है । इस बात की जानकारी खुद जेडीयू ने ट्वीट कर दी है। हालांकि, इससे पहले राजद ने गठबंधन का नाम अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया था, लेकिन बाद में पार्टी ने ट्वीट डिलीट कर दिया था। आइए, आगे आपको बताते हैं कि किसने ये नाम रखा है।

किसने रखा गठबंधन का नाम

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गठबंधन के नाम का सुझाव दिया था, जिस पर सभी दलों ने अपनी सहमति व्यक्त की। सूत्रों के मुताबिक, अब इस नाम का आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया गया है। अब इसी नाम के सहारे आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल चुनावी मैदान में बीजेपी के खिलाफ ताल ठोकेंगे। ध्यान दें कि राहुल गांधी ने विपक्षियों का नाम इंडिया रखने का सुझाव दिया था, जिस पर बैठक में शामिल हुए विपक्षी दलों ने आम सहमति व्यक्त की थी। आइए, अब आगे आपको इस नाम के अर्थ के बारे में विस्तार से बताते हैं।

जानें, क्या है गठबंधन के नाम का अर्थ

ध्यान दें कि गठबंधन का नाम INDIA रखा गया है, जिसमें I- Indian, N – National, D – Democratic, I – Inclusive, A – Alliance का अर्थ है। इस नाम का प्रस्ताव कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिया था, जिस पर अब सहमति की मुहर लगा दी गई थी। इसके अलावा बैठक में पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार का स्वाद चखाने के मकसद से रूपरेखा भी तैयार की। वहीं, अब गठबंधन का नाम इंडिया रखे जाने पर विवाद की बयार भी बहने की संभावना जताई जा रही है। आगामी दिनों में इस नाम पर आपत्ति भी जताई जा सकती है।