newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश, धूलभरी आंधी रहने की उम्मीद

दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में इस मौसम के हिसाब से अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया।

नई दिल्ली। दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में इस मौसम के हिसाब से अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक अनुकूल परिस्थितियां मिलने के कारण दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ रहा है। दिल्‍ली के कई इलाकों में आज यानी रविवार सुबह तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी से एक बार फिर मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज दिन में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी के साथ बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्‍ली-एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम के ऐसे ही रहने की संभावना है।

बताते चलें कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है। कई इलाकों में बादल छाए रहने और हवा चलने से तापमान में गिरावट आई है। दिल्‍ली के साथ गुरुग्राम, नोएडा और आस-पास के इलाकों में भी मौसम करवट ले रहा है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि दिल्ली में रविवार को तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा था कि इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।