newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: अंतर्कलह से जूझ रही राजस्थान कांग्रेस?, उदयपुर में लगे पोस्टरों ने खींचा सबका ध्यान, सियासी हलचल हुई तेज

Rajasthan : दरअसल, उदयपुर में जगह-जगह पोस्टर चस्पा किए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि ”सुन लो अब आवाज हमारी, नहीं चलेगा प्रत्याशी बाहरी”। यानी की इस पोस्टर के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि कांग्रेस आलाकमान किसी बाहरी प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारने से गुरेज करें।

नई दिल्ली। राजस्थान में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। सूबे में अभी कांग्रेस की सरकार है। यूं तो प्रदेश में शुरू से ही सत्ता परिवर्तन की रवायत रही है, लेकिन इस बार कांग्रेस ने जीत का दोहराव करने के लिए सारी तैयारियां कर ली हैं। अब इसे जल्द ही जमीन पर उतारने की दिशा में कवायद शुरू की जाएगी। बीते दिनों पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक सूबे की जनता को रिझाने की कोशिशें कर चुके हैं, लेकिन अब यह कोशिशें कितनी सफल हो पाती हैं। ये तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि राजस्थान कांग्रेस में अंतर्कलह की खबरें सामने आ रही हैं। आइए, आगे आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।

congress flag

दरअसल, उदयपुर में जगह-जगह पोस्टर चस्पा किए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि ”सुन लो अब आवाज हमारी, नहीं चलेगा प्रत्याशी बाहरी”। यानी की इस पोस्टर के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि कांग्रेस आलाकमान किसी बाहरी प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारने से गुरेज करें। अगर उसे मैदान में उतारना ही है, तो उदयपुर में पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे लोगों को मौका दे, क्योंकि यहां की जमीनी हकीकत से वाकिफ लोग ही यहां के बाशिंदों के लिए उम्दा काम कर सकेंगे, जो कि किसी बाहरी के बूते की बात नहीं।

bjp and congress flags

हालांकि, पार्टी आलाकमान की ओर से इन पोस्टरों पर किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब ऐसे में पार्टी की ओर से इस पर किसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। यह देखना दिलचस्प रहेगा, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए बेशक आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियों की ओर से चुनाव प्रचार का सिलसिला शुरू हो चुका हो, लेकिन अभी तक किसी की ओर से भी प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई है। अब ऐसे में इस जमीनी विरोध का पार्टी आलाकमान की मनोदशा पर क्या कुछ असर पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि उदरपुर के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभाओं से पार्टी शीर्ष नेतृत्व किसी बाहरी को मौका दे सकती है, जिसे ध्यान में रखते हुए अब यह पोस्टर चर्चा में बने हुए। बहरहाल, अब आगामी दिनों में पार्टी की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।