newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan New CM: इस दिन फाइनल हो जाएगा राजस्थान का नया सीएम, सारी तैयारी पूरी

Rajasthan New CM: बीजेपी की केंद्रीय इकाई ने प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के नाम पर मुहर लगाने के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे, जिसमें राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे का नाम शामिल था। अब यह तीनों ही पर्यवेक्षक बैठक में शामिल होंगे, जो कि मुख्यमंत्री के नाम पर विचार-विमर्श करेंगे।

नई दिल्ली। सोमवार को राजधानी जयपुर में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के बारे में विचार- विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में शामिल होने के लिए सभी विधायकों को आमंत्रित कर दिया गया है। विधायकों के ठहरने के लिए तीन अलग-अलग होटल भी बुक कराए गए हैं। चर्चा है कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश में एक मुख्यमंत्री, तो वहीं दो उप-मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, जिसमें एक महिला तो दूसरा दलित समुदाय से हो सकता है, चूंकि पांच महीने बाद लोकसभा चुनाव होने हैं और राजनीतिक चश्मे से देखें, तो उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के बाद तीसरा अगर कोई सर्वाधिक बड़ा राज्य है, तो वो राजस्थान है।

बता दें कि बीजेपी की केंद्रीय इकाई ने प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के नाम पर मुहर लगाने के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, जिसमें राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे का नाम शामिल था। अब यह तीनों ही पर्यवेक्षक बैठक में शामिल होंगे, जो कि मुख्यमंत्री के नाम पर विचार-विमर्श करेंगे। सनद रहे कि इससे पहले गत शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विधायकों से उक्त संदर्भ में संवाद स्थापित किया था और इस बात पर विचार विमर्श किया था कि आखिर प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? खैर, बीजेपी अब आगामी दिनों में राजस्थान में बतौर मुख्यमंत्री किसकी ताजपोशी करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

bjp congress flag

कैसा रहा था बीजेपी का प्रदर्शन

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जहां प्रदेश 199 सीटों में से 115 सीटों पर जीत हासिल की थी, तो कांग्रेस ने 69 सीटों पर जीत का दुर्ग स्थापित किया था। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि, प्रदेश में शुरू से ही सत्ता परिवर्तन का रिवाज रहा था। यानी की पांच साल कांग्रेस तो पांच साल बीजेपी।

इन नाम पर है चर्चा

वहीं, प्रदेश में कई ऐसे नाम हैं, जिन्हें सीएम बनाए जाने की चर्चा अपने चरम पर पहुंच चुकी है, जिसमें बाबा बालकनाथ का नाम शीर्ष पर है। बता दें कि पार्टी ने उन्हें तिजारा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था, जहां उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान को भारी मार्जिन से हार का स्वाद चखाया था। यही नहीं, बीते दिनों संसद में लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मजाक में ही बाबा बालकनाथ से कह दिया था कि क्यों आप बनने जा रहे हैं ना मुख्यमंत्री, तो इस पर वो झेंप गए थे, लेकिन किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी थी।