नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में आयोजित एक चुनावी रैली के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर एक अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि पीओके के लोग भारत का हिस्सा हैं और उन्हें भारत में शामिल होना चाहिए। राजनाथ सिंह ने यह स्पष्ट किया कि भारत पीओके के निवासियों को अपने देश का नागरिक मानता है और उन्हें भारत के साथ जुड़ने का आह्वान किया।
अनुच्छेद 370 की बहाली पर स्पष्ट रुख
राजनाथ सिंह ने रैली में कांग्रेस और नेकां (नेशनल कॉन्फ्रेंस) के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन अनुच्छेद 370 की बहाली की बात कर रहा है, लेकिन जब तक बीजेपी सत्ता में है, कोई भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात बदल चुके हैं। अब यहां के युवा हथियारों के बजाय लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो विकास और शांति का संकेत है।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों पर दुनिया की नजर
रक्षा मंत्री ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, और इस चुनाव पर न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया की नजर है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनावों में पाकिस्तान से आए शरणार्थियों, वाल्मिकी समुदाय और सफाई कर्मचारियों के परिवारों को पहली बार मतदान का अधिकार मिला है, जिससे उनके अधिकारों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है।
एससी-एसटी समुदायों को मिला अधिकार
राजनाथ सिंह ने वाल्मिकी समुदाय को अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी का लाभ देने और एसटी (ST) समुदाय के लिए विधानसभा में सीटें आरक्षित करने के कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में जो बदलाव हो रहे हैं, वे न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया देख रही है। पिछले साल जी-20 सम्मेलन की एक बैठक का सफल आयोजन श्रीनगर में हुआ, जिससे जम्मू-कश्मीर की बदलती तस्वीर दुनिया के सामने आई।
जम्मू-कश्मीर बना पर्यटन का हॉटस्पॉट
राजनाथ सिंह ने कहा कि जो जम्मू-कश्मीर पहले आतंकवाद के लिए जाना जाता था, आज वह पर्यटन का हॉटस्पॉट बन चुका है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि साढ़े तीन दशकों बाद श्रीनगर में ताजिया निकला है, जो शांति और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अब जम्मू से श्रीनगर तक की दूरी मात्र साढ़े चार घंटे में पूरी की जा सकती है, जिससे विकास और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
Defence Minister #RajnathSingh urged the residents of Pakistan-occupied Kashmir (PoK) to join India
While addressing a rally, he asserted that India considers them as their own, unlike Pakistan, which treats them as foreigners
Details here🔗https://t.co/EZkq2xQY2J pic.twitter.com/MkiYgASSRl
— The Times Of India (@timesofindia) September 8, 2024
पीओके को लेकर पाकिस्तान के रुख पर तंज
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान पीओके को विदेशी भूमि (फॉरेन लैंड) मानता है। पाकिस्तान के एएसजी (असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल) ने खुद इस बात को हलफनामे में स्वीकार किया है, जबकि भारत पीओके के लोगों को हमेशा अपना मानता आया है।
भाजपा का संकल्प पत्र: उज्ज्वला लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर, छात्रों को लैपटॉप
राजनाथ सिंह ने भाजपा के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में उज्ज्वला योजना के तहत हर लाभार्थी को साल में दो मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। साथ ही दूरदराज के इलाकों के हायर सेकेंडरी कक्षाओं के छात्रों को टैबलेट या लैपटॉप दिए जाएंगे, जिससे उनकी शिक्षा में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि जम्मू और श्रीनगर दोनों शहरों को मेट्रो रेल से जोड़ा जाएगा और तवी नदी पर एक बेहतरीन रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। इसके अलावा, रामबन और बनिहाल के कुछ इलाकों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।