newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rakesh Tikait: औरंगजेब की क्रब पर पहुंचे राकेश टिकैत तो भड़क उठे लोग, कहा-डकैत की कब्र पर…

Rakesh Tikait: एक यूजर ने राकेश टिकैत की क्लास लगाते हुए लिखा, ”अब देश के असली किसान जान चुके है की कुछ लोग किसान नेता के नाम पर सिर्फ खालिस्तान और विपक्ष का चाटुकार है।”

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से देश में मुगल शासकों को लेकर तरह-तरह चर्चाएं हो रही है। राजनेताओं से लेकर आम आदमी तक हर कोई इस पर चर्चा कर रहा है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने महाराष्ट्र के औरंगजेब मजार (Aurangzeb Mazar) पर पहुंचे गए। जिसके बाद राकेश टिकैत सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। यूजर्स ने टिकैत की मजार जाने वाली फोटो शेयर कर उनकी खूब खिंचाई कर रहे है। साथ ही तरह-तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले किसान आंदोलन की रहनुमाई करने वाले टिकैत पर एक कार्यक्रम के दौरान स्याही फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया था। जहां किसान नेताओं के बीच कहासुनी का स्तर इस कदर अपने चरम पर पहुंच गया था कि गुस्साए एक शख्स ने राकेश टिकैत पर स्याही फेंक दी थी। सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल भी हुआ था।

rakesh tikait

पत्रकार अमिश देवगन फोटो साझा करते हुए लिखा, ”किसान औरंगज़ेब’ मज़ार पे । यह किस लाइन में आ गए आप।”

एक यूजर ने लिखा, गजब का देश है एक डकैत की कब्र को महिमामंडन के लिए संजोया गया है। “डकैत की कब्र पर टिकैत”

एंकर शुभंकर मिश्रा ने लिखा, ‘औरंगजेब’ की कब्र पर नंगे पैर पहुंचे किसानों के सबसे बड़े नेता।”

एक यूजर ने राकेश टिकैत की क्लास लगाते हुए लिखा, ”अब देश के असली किसान जान चुके है की कुछ लोग किसान नेता के नाम पर सिर्फ खालिस्तान और विपक्ष का चाटुकार है।”