newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Security Breach: PM Modi की जान पर था खतरा लेकिन ‘किसान नेता’ को इसमें दिखा ‘स्टंट’, टिकैत के तर्क की लोगों ने बखिया उधेड़ी

PM Modi Security Breach: दरअसल राकेश टिकैत ने इस घटनाक्रम को स्टंट करारा दिया। राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जनता की सहानुभूति हासिल करने का सस्ता जरिया खोजने की कोशिश की गई है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि पीएम मोदी की जान को पूरी तरह से खतरा था लेकिन किसान नेता को इसमें स्टंट दिखाई दे रहा है।  

नई दिल्ली। बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक हुई थी। दरअसल पीएम मोदी को फिरोजपुर जाना था, लेकिन रास्ते में प्रदर्शनकारी बैठे थे। एक फ्लाईओवर पर ये घटना हुई। इतना ही नहीं पीएम मोदी का काफिला करीब 20 मिनट तक फंसा रहा। जिसके बाद पीएम मोदी के काफिले को वापस बठिंडा एयरबेस पर लौटना पड़ा। वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है। एक तरफ जहां भाजपा इसे एक बड़ा षड्यंत्र बताते हुए पंजाब की चरणजीत चन्नी सरकार को सवालों के कठघरे मे खड़ी कर रही है, तो वहीं कांग्रेस भी लगातार पलटवार कर रही है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई सेंधमारी पर विवादित बयान दिया है।

PM Narendra Modi

दरअसल राकेश टिकैत ने इस घटनाक्रम को स्टंट करारा दिया। राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जनता की सहानुभूति हासिल करने का सस्ता जरिया खोजने की कोशिश की गई है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि पीएम मोदी की जान को पूरी तरह से खतरा था लेकिन किसान नेता को इसमें स्टंट दिखाई दे रहा है।

वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर राकेश टिकैत के बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन सामने आया है। लोगों ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर राकेश टिकैत के बेतुके बयान की आलोचना की है। साथ ही टिकैत को जमकर खरी खोटी भी सुना डाली।

उधर पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मसले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चिंता जताई। साथ ही गुरुवार को राष्ट्रपति कोविंद ने पीएम मोदी से मुलाकात भी की है। वहीं देश के पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच डी देवगौड़ा (H D Devegowda) ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर देश में जारी राजनीतिक विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अतीत से सबक सीखने की सलाह दी है।