newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जिस अभिजीत मुहूर्त में हुआ था भगवान श्री राम का जन्म, अयोध्या में कल भूमि पूजन उसी समय होगा…

ल दोपहर 12.15 बजे का शुभ मुहूर्त है। अयोध्या में भूमिपूजन की तैयारी करीब-करीब पूरी हो चुकी है। इस खास कार्यक्रम से पहले अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।

नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण को लेकर 5 अगस्त को भूमि पूजन होना है, इस कार्यक्रम में कई मेहमानों को निमंत्रण दिया गया है। पीएम मोदी भी इस शिलान्यास का हिस्सा होंगे। भूमि पूजन के मुहूर्त को लेकर विपक्ष नेताओं व कई अन्य लोगों का विरोध भले ही देखने को मिला हो लेकिन भूमि पूजन के मुहूर्त को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि, भूमि पूजन उसी अभिजीत मुहूर्त में होगा जिस मुहूर्त में भगवान श्री राम का जन्म हुआ था।

ayodhya

वहीं मुहूर्त बताने वाले पुजारी को धमकी भरे फोन भी आ रहे हैं। राम मंदिर निर्माण लिए मुहूर्त बताने वाले पुजारी विजयेंद्र को फोन करके मुहूर्त बताने को लेकर कर्नाटक के बेलगावी में धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद पुजारी के घर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि फोन करने वालों ने कथित तौर पर पुजारी को मुहूर्त की बात को वापस लेने की धमकी दी थी जो उन्होंने समारोह के लिए तय किया था।

बता दें कि 75 साल के विजयेंद्र को फोन पर दी गई धमकी के मामले में बेलागवी के तिलकवाड़ी पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है। पुजारी विजयेंद्र ने बताया, ‘धमकी देने वालों ने कहा कि आपने मुहूर्त की तारीख क्यों बताई? आप इसमें शामिल क्यों हो रहे हैं? इस पर मैंने कहा कि उन्होंने (आयोजकों) ने मुझसे इसके लिए आग्रह किया था और मैंने उसका पालन किया। एक गुरु के तौर पर मैंने अपना कर्तव्य निभाया। फोन करने वालों ने नाम नहीं बताया। विभिन्न जगहों से फोन आ रहे हैं। हालांकि मैंने आज तक इसे गंभीरता से नहीं लिया।’

ram mandir pooja path

विजयेंद्र पिछले कई वर्षों से रामजन्म भूमि आंदोलन से जुड़े रहे हैं और इस साल फरवरी में आयोजकों ने मुहूर्त निकालने के लिए उनसे संपर्क किया था। विजयेंद्र ने मुहूर्त के लिए चार तारीख 29 जुलाई, 31 जुलाई, 1 अगस्त और 5 अगस्त बताई थी। ये सभी तारीख हिंदुओं के पवित्र महीने सावन में पड़ती हैं। हालांकि ये अलग बात है कि कोरोना महामारी के चलते विजयेंद्र भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे।

Ayodhya

बता दें कि सोमवार को 12 पुजारियों ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। उसके बाद भगवान राम और माता सीता के राजवंशों के देवी-देवताओं की पूजा की गई। वहीं आज अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की गई। कल दोपहर भारत की सभ्यता और अस्तित्व के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे। कल का सूरज उगते ही अयोध्या एक नए इतिहास की इबारत लिखेगा। अयोध्या में राममंदिर निर्माण की पहली ईंट रखी जाएगी और इसी के साथ वहां भव्य राममंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। पीएम मोदी अपने हाथों से मंदिर निर्माण की पहली ईंट रखेंगे।

modi Pooja

गौरतलब है कि कल दोपहर 12.15 बजे का शुभ मुहूर्त है। अयोध्या में भूमिपूजन की तैयारी करीब-करीब पूरी हो चुकी है। इस खास कार्यक्रम से पहले अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है। खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर है। शिलान्यास का प्रोग्राम को देखते हुए ड्रोन से भी नजरें रखी जा रही हैं। अलग-अलग सुरक्षा बलों की 50 से ज्यादा कंपनियां लगाई गई हैं। इसके साथ ही 8 पुलिस अधिक्षकों की भी तैनाती की गई है।