newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bashing: टीवी चैनल NDTV के संपादक ने मोदी के काशी दौरे पर उठाया सवाल, फिर लोगों ने बजाया बैंड

निजी टीवी चैनल NDTV में ग्रुप एडिटर श्रीनिवासन जैन को ट्विटर पर अपने एक पोस्ट की वजह से लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। लोगों ने इस पोस्ट पर उनकी जमकर लानत-मलामत की।

नई दिल्ली। निजी टीवी चैनल NDTV में ग्रुप एडिटर श्रीनिवासन जैन को ट्विटर पर अपने एक पोस्ट की वजह से लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। लोगों ने इस पोस्ट पर उनकी जमकर लानत-मलामत की। तमाम यूजर्स ने श्रीनिवासन को संविधान का पाठ भी पढ़ा दिया। हुआ दरअसल ये कि पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने गए थे। कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले उन्होंने गंगा स्नान किया था और घट में गंगाजल ले जाकर बाबा विश्वनाथ की पूजा भी की थी। यही बात श्रीनिवासन जैन को नागवार लगी। उन्होंने संविधान का हवाला देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर सेक्युलरिज्म यानी धर्मनिरपेक्षता का मुद्दा उठा दिया।

sreenivasan jain

श्रीनिवासन जैन ने लिखा कि हमने आसानी से बहुमत वाले लोगों की तरफ भारत को शिफ्ट कर दिया है। उन्होंने लिखा कि ये सरकार कई कैमरों वाली है और बहुमत वाली जनता के कार्यक्रमों में सरकार के वो लोग शामिल होते हैं, जिन्होंने सेकुलर संविधान के तहत पद की शपथ ली है। श्रीनिवासन के इस पोस्ट पर दर्जनों प्रतिक्रियाएं आईं। बेफिटिंग फैक्ट्स नाम के हैंडल ने लिखा कि अच्छा, इसका मतलब सेकुलर देश का पीएम अपने धर्म को भी नहीं मान सकता ? रोओ श्रीनी रोओ। ऋषि शर्मा आईटी नाम के हैंडल ने प्रतिक्रिया दी कि सेकुलर राज्य में हिंदू मंदिरों का धन लेकर दूसरे धर्म पर खर्च किया जाता है।

देबयानी दिल्ली नाम की यूजर ने संविधान के एक पेज का चित्र पोस्ट किया और श्रीनिवासन जैन को आईना दिखाते हुए लिखा कि संविधान के पेज में भी भगवान राम को जगह दी गई है। वहीं, श्रीनिवास मूर्ति ने लिखा कि शपथ लेते वक्त ये कहां कहा जाता है कि पीएम और मंत्री अपने धर्म का पालन नहीं करेंगे। एंडी हर्षा नाम के यूजर ने राहुल गांधी, अखिलेश, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और शत्रुघ्न सिन्हा के रोजा इफ्तार की फोटो शेयर कर श्रीनिवासन जैन के लिए लिखा कि माफ कीजिए, यहां ये सब क्या हो रहा है ? इसी तरह के तमाम और पोस्ट भी श्रीनिवासन जैन के हैंडल पर किए गए हैं।