newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP election: “अखिलेश यादव भावी CM ही नहीं, PM मटेरियल भी हैं”: सपा का घमंड या चुनावी बौखलाहट? SP के राष्ट्रीय सचिव रामहरि चौहान का बयान….

UP election:यूपी में चल रहे चुनावों के बीच एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रामहरि चौहान अखिलेश यादव की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ रहे थे, हालांकि इस दौरान वे कुछ ज्यादा ही भावुक हो गए और लोगों से अपील करते हुए अखिलेश यादव को पीएम बनाने के लिए सुझाव देना शुरू कर दिया।

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा के लिए 6 चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है। लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी तक पिक्चर साफ नहीं हो पाई है कि वहां किसकी सरकार बनने जा रही है। लेकिन ऐसा लगता है कि परिणाम को लेकर सपाई कुछ ज्यादा ही उतावले हो रहे हैं। जोश में होना ठीक है, लेकिन थोड़ा होश भी रखना चाहिए। 6 चरण का मतदान तो हो ही चुका है, एक चरण का बाकी है, और 10 मार्च को महापरिणाम दिवस है ही, तबतक थोड़ा धैर्य रख लो भाई। लेकिन सपा नेताओं के बयानों को देखते हुए ऐसा लगता नहीं है कि वे थोड़ा भी धैर्य दिखा रहे हैं। अब सपा के राष्ट्रीय सचिव रामहरि चौहान का बयान सुनिए..आपको उनपर या तो तरस आएगा या फिर आप सिरफिरा समझकर आगे निकल जाइएगा..आइए अब पूरा मामला समझते हैं..


“अखिलेश यादव भावी CM ही नहीं, PM मटेरियल भी हैं”- रामहरि चौहान

यूपी में चल रहे चुनावों के बीच एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रामहरि चौहान अखिलेश यादव की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ रहे थे, हालांकि इस दौरान वे कुछ ज्यादा ही भावुक हो गए और लोगों से अपील करते हुए अखिलेश यादव को पीएम बनाने के लिए सुझाव देना शुरू कर दिया। मजेदार बात यह है कि यूपी चुनाव को देखते हुए अभी यह अनुमान लगाना भी मुश्किल हो रहा है कि वहां किसकी सरकार बनेगी। लेकिन आप सपा सचिव का कॉन्फिडेंस लेवल देखिए..लगता है कि चौहान जी के वश में होता तो वे एक झटके में ही अखिलेश यादव को प्राइम मिनिस्टर बना डालते। ठीक है.. पर लोग उनको सलाह दे रहे हैं कि पहले वे यूपी में तो अखिलेश को स्थापित करें।

up

10 मार्च को आएगा रिजल्ट

बता दें कि विधानसभा सीटों के लिहाज से भारत का सबसे बड़ा राजनीतिक सूबा यानी यूपी विधानसभा के लिए 7 चरणों में मतदान प्रस्तावित था, जिसमें से अबतक 6 चरणों का मतदान हो चुका है। 7वें चरण का मतदान 7 तारीख को होना है जिसके बाद 10 मार्च को रिजल्ट आएगा।