newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rana Ayub: “अवैध कमाई” मामले में फंसीं राणा अयूब, ED ने कुर्क की करोड़ों की संपत्ति, ट्विटर पर लोगों ने ऐसे बजाई उनकी बैंड

Rana Ayub : यहां तक की आरोपपत्र भी दाखिल नहीं किया गया है। ऐसे में प्रवर्तन निदेशायल उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए सर्वप्रथम पत्रकार की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया। इसके अब आगे की कार्रवाई का सिलसिला शुरू किया जा चुका है। वहीं, इस पूरे प्रकरण के संदर्भ में  राणा अयूब कुछ भी स्पष्टता से बताने से गुरेज कर रही है।

नई दिल्ली। यूं तो सोशल मीडिया की दुनिया में किसी न किसी मसले को लेकर कोई न कोई पत्रकार यूजर्स के कहर का शिकार होता ही रहता है। कभी उस पत्रकार से मजे लेने के लिए उसके हास्यास्पद मीम्स की बरसात कर दी जाती है, तो कभी उसके खिलाफ ऐसे ट्वीट कर दिए जाते हैं कि पढ़ने वाला अपना दिमागी संतुलन ही खो बैठे। अब आप राणा अयूब को ही देख लीजिए कि कैसे अभी उनकी सोशल मीडिया पर बैंड बजाई जा रही है। अभी कल ही तो प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध तरीक से अर्जित की गई उनकी 1.73 करोड़ की संपत्ति कुर्क की थी। यह रकम उन्होंने लोगों से एनजीओ के लिए चंदे के रूप में प्राप्त किया था, लेकिन जिस ध्येय से उन्होंने उक्त संपत्ति अर्जित की थी, उस ध्येय की पूर्ति न करते हुए उन्होंने उक्त रकम अपने निजी उपयोग में इस्तेमाल की। जिसे संज्ञान में लेते हुए यूपी पुलिस की तरफ से उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी, लेकिन आप पुलिस की निष्क्रियता का अंदाजा महज इसी से लगा सकते हैं कि अभी तक प्राथमिकी दर्ज करने के अलावा पत्रकार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने की जमहत नहीं उठाई गई है।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में पत्रकार राणा अय्यूब के 1.77 करोड़ रुपये कुर्क किए गए – Navyug Sandesh

यहां तक की आरोपपत्र भी दाखिल नहीं किया गया है। ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय ने उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए सर्वप्रथम पत्रकार की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया। इसके अब आगे की कार्रवाई का सिलसिला शुरू किया जा चुका है। वहीं, इस पूरे प्रकरण के संदर्भ में  राणा अयूब कुछ भी स्पष्टता से बताने से गुरेज कर रही है। खैर, मामले की पूरी हकीकत अब जांच के बाद ही परिलक्षित हो पाएगी। लेकिन आपको तो पता ही होगा कि आज की सोशल मीडिया भरी दुनिया में कोई भी मामला कितने तेजी से लोगों के बीच फैलता और कैसे उस पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ जाती है। ऐसा ही कुछ राणा अयूब के मामले में हुआ है। ट्विटर पर इस मामले को लेकर लोगों की खूब प्रतिक्रिया देखी जा रही है। राणा अयूब इस मामले को लेकर जहां कुछ लोगों के कहर का शिकार हो रही हैं, तो वहीं कुछ लोग उन पर तंजिया लहजों की बरसात करते हुए भी नजर आ रहै और हां.. मीम्स के बारे में तो आप पूछिए ही मत.. राणा अयूब के नाम ट्विटर पर अभी मीम्स का सैलाब उमड़ रहा है। आइए, आगे की रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे मीम्स और लोगों की प्रतिक्रियाओं  के बारे में पूरे तफसील से बताए चलते हैं।

तो देखा न आपने कि कैसे राणा अयूब लोगों का कहर का शिकार बन रही हैं। खैर, अब देखना होगा कि प्रवर्तन निदेशालय इस पूरे मामले पर क्या कुछ कार्रवाई करती है। ध्यान रहे ये वही राणा अयूब हैं, जो कि हमेशा किसी न किसी मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर बनी रहती हैं।