newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

समोसे के बाद अब ये डिश बनाना चाहते है ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, देखिए हंसते हुए पीएम मोदी ने क्या कहा

हंसते हुए पीएम मोदी ने इस ऑफर का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ”मैं आपके ऑफर को लेकर खुश हूं। आपने जो समोसे बनाए उसकी भारत में खूब चर्चा है। अब आपने खिचड़ी की बात की इससे गुजराती बहुत खुश होंगे। बहुत से गुजराती परिवार ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं।”

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने गुरुवार को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की। इसमें कोरोनावायरस, दोनों देशों के संबंधों और एशिया पसेफिक क्षेत्र पर बातचीत हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह वक्त दोनों देशों के और नजदीक आने का है। वहीं स्कॉट मॉरिसन ने पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ की।

Narendra Modi and Scott Morrison

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शिखर बैठक के दौरान कहा कि मैं आपको (पीएम मोदी) भारत के भीतर ही नहीं बल्कि पूरे जी -20, इंडो-पैसिफिक और स्थिर, रचनात्मक और बहुत सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद देता हूं, जो आपने बहुत कठिन समय में निभाई है।

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने एक तरफ पीएम मोदी के गले लगने की इच्छा जताई तो दूसरी तरफ गुजराती खिचड़ी बनाने की बात भी कही। मॉरिसन ने वर्चुअल समिट के दौरान कहा, ”काश मैं वहां होता और आपसे गले मिल पाता जो मोदी हग के रूप में फेमस हो चुका है। और मुझे साथ समोसा खाना है, जिसपर हमने सप्ताह के अंत में कुछ मजे किए। अगली बार गुजराती खिचड़ी होगी, मुझे पता है आपका फेवरिट है, जैसा कि आपने मुझे पहले बताया था। आपसे अगली मुलाकात से पहले मैं उसे पकाने की कोशिश करूंगा।’

हंसते हुए पीएम मोदी ने इस ऑफर का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ”मैं आपके ऑफर को लेकर खुश हूं। आपने जो समोसे बनाए उसकी भारत में खूब चर्चा है। अब आपने खिचड़ी की बात की इससे गुजराती बहुत खुश होंगे। बहुत से गुजराती परिवार ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं।”

Modi and Scott

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने सम्बन्धों को व्यापक तौर पर और तेज़ गति से बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह न सिर्फ़ हमारे दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि ‘इंडो पेसिफिक’ क्षेत्र और विश्व के लिए भी आवश्यक है। हमारी सरकार ने इस संकट को एक अवसर की तरह देखने का निर्णय लिया है। भारत में लगभग सभी क्षेत्रों में व्यापक रिफ़ार्म की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। बहुत जल्द ही ग्राउंड लेवल पर इसके परिणाम देखने को मिलेंगे।