newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maulana Tauqeer Raza: ‘मुसलमानों के खिलाफ नफरत के लिए RSS-BJP जिम्मेदार नहीं’, मौलाना तौकीर रजा का बड़ा बयान

Maulana Tauqeer Raza: तौकीर रजा ने कहा लिव इन रिलेशनशिप इस्लाम में सख्त हराम है किसी कीमत में इससे कबूल नहीं किया जा सकता है और न इसे हिंदू समाज को कबूल करना चाहिए। क्योंकि ये हिंदू सभ्यता के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि ये फैसला हमारी उलेमाओं की मीटिंग में लिया गया है।

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से देश में धर्मांतरण (Religious Conversion) के लगातार खबर सामने आ रही है। धर्म परिवर्तन को लेकर लगातार मुस्लिम धर्मगुरु की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने इस मुद्दे को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। तौकीर रजा ने कहा, जब तक मुस्लमानों को सही और सच्चा मुस्लमान नहीं बना लें। किसी गैर मुस्लिम को मुसलमान नहीं बनाया जाएगा। लव के मामले में हिंदू से मुस्लमान से होता है लड़की या लड़का। उसको इस्लाम में दाखिल करने की इजाजत नहीं है। हमारे यहां पाबंदी लगाई गई है। तौकीर रजा ने ये बयान एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कही।

maulana tauqeer raza 2

तौकीर रजा ने कहा लिव इन रिलेशनशिप इस्लाम में सख्त हराम है किसी कीमत में इससे कबूल नहीं किया जा सकता है और न इसे हिंदू समाज को कबूल करना चाहिए। क्योंकि ये हिंदू सभ्यता के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि ये फैसला हमारी उलेमाओं की मीटिंग में लिया गया है। तौकीर रजा ने ये भी कहा, मुसलमानों के प्रति नफरत का माहौल है उसके लिए आरएसएस और भाजपा जिम्मेदार नहीं है, जिम्मेदार खुद वो मुसलमान है जो सभी काम कर रहे है, जो हराम है जिनकी मनाही है।

तौकीर रजा ने ऑनलाइन गेम के जरिए धर्मांतरण के मसले पर कहा, ये काम कौन करेगा? जो इंटरनेट पर बैठकर जुआ खेल रहा है वो ये काम करेगा। ये काम उलेमा का है। उलेमाओं को लेकर कई लोगों ये फैसला लिया है कि जब तक मुसलमान को सच्चा और सही मुसलमान नहीं बना लें। किसी गैर मुस्लिम को मुसलमान न बनाया जाए।