newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Agra: ताजनगरी आगरा में बवाल, अवैध अतिक्रमण हटाने गए पुलिसकर्मियों पर सत्संगियों ने किया हमला, फिर…!

कुछ सरकारी कारिंदे पूरे लाव-लश्कर के साथ शनिवार को ताजनगरी आगरा में सत्संगियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने गए थे। जिसे हटा दिया गया। सत्संगियों द्वारा बनाए गए इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया। अवैध रूप से बनाई गई दीवारों को ध्वस्त कर दिया गया है और इसके साथ ही मौके पर एक बोर्ड चस्पा कर स्पष्ट कर दिया गया कि भविष्य में कोई बाहरी तत्व अतिक्रमण की कार्रवाई ना करें।

नई दिल्ली। आगरा में सरेआम कानून का मखौल उड़ाया गया। कानून के रक्षकों को चंद सत्संगियों ने दौड़ा-दौडा कर पीटा। पुलिस की गरिमा की परवाह किए बगैर किसी ने हाथों में पत्थर थाम लिए, तो किसी ने लाठी तो किसी ने डंडे और जिसके जेहन में जो आया उसने पुलिसकर्मियों के साथ वैसा सलूक किया। ऐसे मंजर को देखने के बाद जेहन में महज एक ही सवाल आता है कि क्या इस देश में कानून का राज बचा भी है की नहीं ? अगर नहीं बचा, तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन है? आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको सबकुछ तफसील से बताते हैं।

दसअसल, कुछ सरकारी कारिंदे पूरे लाव-लश्कर के साथ शनिवार को ताजनगरी आगरा में सत्संगियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने गए थे। जिसे हटा दिया गया। सत्संगियों द्वारा बनाए गए इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया। अवैध रूप से बनाई गई दीवारों को ध्वस्त कर दिया गया था और इसके साथ ही मौके पर एक बोर्ड चस्पा कर स्पष्ट कर दिया गया कि भविष्य में कोई बाहरी तत्व अतिक्रमण की कार्रवाई ना करें। इसके बाद आज यानी की रविवार को एक बार फिर अतिक्रमण रोधी टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसके बाद सत्संगियों ने ना महज विरोध किया, बल्कि कानून का सरेआम मजाक भी बनाया।

यकीन नहीं होता कि आखिर धर्म और संस्कार की बात करने वाले लोग भी इस देश में ऐसा कोई कदम उठा सकते हैं। सत्संगियों ने हाथों में हथियार थाम कर ना महज पुलिस-प्रशासन का सामना किया, बल्कि उन पर हमला भी किया, जिसकी वजह से कई पुलिसकर्मी लहुलूहान भी हो गए। जिनमें से कई पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है। उधर, सत्संगियों द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। हालांकि, पुलिस-प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में पुलिस प्रशासन की ओर से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।