newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SCO Meeting: पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को एस जयशंकर का मुंहतोड़ जवाब, लोग बोले, ‘जाने से पहले इसकी तलाशी ले लेना, कहीं गेंहू तो नहीं छिपाया..

SCO Meeting: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो अक्सर भारत विरोधी बयानों से यूनाइटेड नेशंस जैसे मंच से कश्मीर का मुद्दा उठाते हैं। कई बार अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने बचकाने बयानों को लेकर उन्हें शर्मिंदा भी होना पड़ा है। इस बार भी भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बिलावल को जमकर धोया, उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रमोटर करार दिया। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान की पोजीशन को आतंक के प्रोटेक्टर, प्रमोटर और आतंकी उद्योग के प्रवक्ता के तौर पर काउंटर करने का काम किया है।

नई दिल्ली। शुक्रवार को गोवा में SCO की बैठक में तमाम ऐसे बातें हुई जो चर्चाओं के केंद्र में हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो भी इस मीटिंग में शामिल हुए तो वहीं चीन विदेश मंत्री भी किन जेंग भी इसमें शामिल हुए, इन दोनों को ही लेकर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का रुख एकदम स्पष्ट और कड़क रहा। पाकिस्तान को आतंक का प्रमोटर करार देते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने बिलावल भुट्टो के सामने ही आतंक की सरपरस्ती के लिए पाक को खरी खोटी सुनाई तो वहीं चीन को सीमा विवाद को लेकर भी साफ़ शब्दों में चेताया। विदेश मंत्री के इस रुख को लेकर अब सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स के रिएक्शंस आ रहे हैं। लोग कुछ लोग तो विदेश मंत्री जयशंकर के लहजे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

s jaishankar and bilawal bhutto zardari

देखिए कैसे सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को आतंक का प्रवक्ता बताने वाले विदेश मंत्री के बयान पर लोगों ने टिप्पणियां की..

जाने के पहले इसकी तलाशी ले लेना..

बोले तो एकदम सीधा मुंहतोड़ जवाब

भुट्टो किसलिए आया है भाई ने बता दिया

बिग फैन ऑफ़ जयशंकर

10 साल लगे ऐसा जबरदस्त विदेश मंत्री मिलने में

तू आया नहीं तू तो..

बॉयज मोमेंट

गौर करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो अक्सर भारत विरोधी बयानों से यूनाइटेड नेशंस जैसे मंच से कश्मीर का मुद्दा उठाते हैं। कई बार अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने बचकाने बयानों को लेकर उन्हें शर्मिंदा भी होना पड़ा है। इस बार भी भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बिलावल को जमकर धोया, उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रमोटर करार दिया। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान की पोजीशन को आतंक के प्रोटेक्टर, प्रमोटर और आतंकी उद्योग के प्रवक्ता के तौर पर काउंटर करने का काम किया है।