newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Senthil Balaji Arrested: तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी से सियासत गरमाई, जानिए कैसे लग रहे आरोप-प्रत्यारोप

प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को आज तड़के गिरफ्तार कर लिया। बालाजी के घर पर ईडी ने मंगलवार को छापा मारा था। गिरफ्तारी के बाद बालाजी ने सीने में दर्द की शिकायत की। जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नई दिल्ली/चेन्नई। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को आज तड़के गिरफ्तार कर लिया। बालाजी के घर पर ईडी ने मंगलवार को छापा मारा था। गिरफ्तारी के बाद बालाजी ने सीने में दर्द की शिकायत की। जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में सियासत गरमा गई है। डीएमके और कांग्रेस ने सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी पर हमला बोला है। वहीं, एआईएडीएमके ने बीजेपी के पक्ष में बयान दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी को मोदी सरकार की तरफ से राजनीतिक उत्पीड़न बताया है। खरगे ने बयान में कहा है कि विपक्ष इस तरह की कार्रवाई से दबने वाला नहीं है।

डीएमके सरकार के कई मंत्री अस्पताल में भर्ती वी. सेंथिल बालाजी से मिलने गए। इन्हीं मंत्रियों में शामिल पोनमुडी ने मीडिया से कहा कि सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी बदले की कार्रवाई है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वो पश्चिम बंगाल, दिल्ली और तमिलनाडु जैसे राज्यों में विपक्ष की सरकारों के खिलाफ गलत कर रही है।

तमिलनाडु के बीजेपी उपाध्यक्ष नारायण तिरुपति ने बालाजी की गिरफ्तारी पर मचे सियासी हंगामे को ड्रामा बताया है। उन्होंने कहा कि ईडी ने बालाजी को पूछताछ के लिए बुलाया। वो मंत्री हैं और जांच में सहयोग करना चाहिए। तिरुपति ने कहा कि वो सीएम एमके स्टालिन से मांग करते हैं कि बालाजी को तत्काल मंत्रीमंडल से बर्खास्त किया जाए।

वहीं, एआईएडीएमके के नेता डी. जयकुमार ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने अपना काम कानूनी तौर पर किया है। जयकुमार ने कहा कि मंगलवार तक सेंथिल बालाजी ठीक थे, लेकिन जैसे ही ईडी ने गिरफ्तार किया, तो उनके सीने में दर्द होने लगा। जयकुमार ने कहा कि ईडी को एम्स से डॉक्टर लाकर सेंथिल बालाजी की जांच करानी चाहिए और कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।