newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ओवैसी के बयान पर आगबबूला हुए सद्गुरू रितेश्वर महाराज, कहा- इन्होंने जो एजेंडा सेट किया है भारत…

Sadguru Riteshwar Maharaj: रितेश्वर महाराज ने टीवी चैनल से बात करते हुए ओवैसी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि ये वहीं बैरिस्टर साहिब है जिन्होंने कहा था कि मैं संविधान मानता हूं। सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर पर फैसला दिया। अब कहते है कि एक मस्जिद शहीद हो गया, सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते। अब बैरिस्टरी कहा गई। अब संविधान कहा गया।

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से वाराणसी का ज्ञानवापी मस्जिद सुर्खियों में बना हुआ है। जिला कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद का तीन दिन तक चला सर्वे का काम पूरा हो गया है। सर्वे का काम पूरा होने के बाद अब टीम आज कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर रही। वहीं सर्वे पूरा होने के बाद कई साक्ष्य सामने आए। सर्वे के आखिरी दिन मस्जिद में शिवलिंग प्राप्त होने के दावे हिंदू पक्षों द्वारा किए गए। वहीं सर्वे सामने आने के बाद यूपी की एक अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के उस तालाब को सील करने का आदेश दिया था जहां “शिवलिंग” होने की बात आई थी। खबरों के मुताबकि, यह जानकारी भी सामने आई थी कि जब मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग प्राप्त हुआ, तो पूरे मस्जिद में हर-हर महादेव के नारे भी लगे थे। हालांकि मुस्लिम पक्षकार ने इस दावे को मानने से साफ इंकार कर दिया था।

उधर, कोर्ट के फैसले के बाद राजनेताओं की प्रतिक्रया भी सामने आई। इसी क्रम में एआईएमआई चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा कि एक मस्जिद शहीद हो गया, दूसरे मस्जिद को शहीद नहीं होने देंगे। असदुद्दीन ओवैसी के इसी बयान पर अब सद्गुरू रितेश्वर महाराज ने पलटवार किया है। रितेश्वर महाराज ने टीवी चैनल से बात करते हुए ओवैसी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि ये वहीं बैरिस्टर साहिब है जिन्होंने कहा था कि मैं संविधान मानता हूं। सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर पर फैसला दिया। अब कहते है कि एक मस्जिद शहीद हो गया, सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते। अब बैरिस्टरी कहा गई। अब संविधान कहा गया। आगे उन्होंने कहा कि, इनके कई चेहरे है। ये कभी शरीया की बात करते है। इन्होंने जो एजेंडा सेट किया है भारत के लिए , भारत को खंड-खंड करना है। देश की डेमोग्राफी बदलना है। भारत में जो सेक्युलरिजम है उसको मिटना है और इसको धार्मिक राष्ट्र बनाना चाहते है। ओवैसी ऐसे कर भी रहे है। आरोप हमारे ऊपर लगाना चाहते है। वो चाहते है कि धार्मिक राष्ट्र बन जाए। पाकिस्तान, बांग्लादेश की तरह। वो मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते है।

owaisi

रितेश्वर महाराज ने कहा कि देश के युवाओं की अपनी जुबान से, पढ़ाई से, अपनी संस्कृति के द्वारा ओवैसी को जोरदार जवाब देना चाहिए। ओवैसी की बात अपनी अब कोई नहीं सुनता। परंतु जो सुनते है वो देश तोड़ने का काम करते है। आगे उन्होंने ताजमहल पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले की बात भी कही। रितेश्वर महाराज ने ताजमहल पर कोर्ट का फैसला तो सबने स्वागत किया। किसी ने डिबेट नहीं की। सारे हिंदुओं ने फैसले को मान लिया। साथ ही औंरगजेब और बाबर की तारीफ करने वाले ओवैसी समेत कई नेताओं को निशाने पर लिया।