newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना काल में सावन के चौथे सोमवार पर दिखी देश भर में भक्तों की आस्था

आज सावन का चौथा सोमवार है। देशभर में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा अर्चना करते नजर आए। काशी से ले कर उज्जैन तक सभी बाबा भोलेनाथ के रंग में रंगे हुए हैं।

नई दिल्ली। आज सावन का चौथा सोमवार है। देशभर में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा अर्चना करते नजर आए। काशी से ले कर उज्जैन तक सभी बाबा भोलेनाथ के रंग में रंगे हुए हैं। सावन का महीना शिव भक्‍तों के लिए काफी महत्‍वपूर्ण होता है। हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ रही है। सोशल डिस्‍टेंसिंग के कारण ज्‍यादा लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। सिर्फ पुजारी ही मंदिर में पूजा अर्चना कर पा रहे हैं।

4th somwar in sawan

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की भव्य भस्‍म आरती की गई। इसकी सुन्दरता देखती ही बन रही थी। साथ ही भगवान शंकर का मनमोहक श्रृंगार भी किया गया। पंडित और पुजारियों ने इस अवसपर पर विशेष पूजा अर्चना भी की। वैदिक मंत्रोचारण से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में ‘सावन’ माह के चौथे सोमवार पर आज भक्त पूजा करने के लिए पहुंचे।

दिल्ली के कनॉट प्लेस के प्राचीन शिव मंदिर में ‘सावन’ माह के चौथे सोमवार पर आज लोग पूजा करते हुए दिखें।

दिल्ली के चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में लोग पूजा करते हुए दिखें।

सावन के महीने में महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। देश भर के शिवालयों और भगवान शंकर के मंदिरों में बड़ी तादाद में श्रद्धालु आते हैं।