newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: ‘मंदिर के बाहर नमाज पढ़ोगे, तो मस्जिदें खाली करो’, सपा नेता रुबीना खानम पर साध्वी प्राची का पलटवार

Sadhvi Prachi: सपा नेता रुबीना खानम के बयान पर साध्वी प्राची की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने खानम के मंदिर के बाहर नमाज पढ़ने के वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मंदिर के बाहर नमाज पढ़ोंगे, तो मस्जिदें खाली करो। उनको भी हिंदुओं को सौंप दो और हिन्दू चूड़ी पहन कर नहीं बैठे,  बाबा भोलेनाथ एक हाथ मे माला है तो दूसरे हाथ मे भाला भी है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर हटाए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब मामला उत्तर प्रदेश की सियासत में जोर पकड़ते हुए दिखाई दे रहा है। इसको लेकर अब राजनेताओं के बीच बहस छिड़ गई है। बीते दिनों अलीगढ़, वाराणसी के मंदिरों में भी हनुमान चालीसा लाउडस्पीकर के जरिए बजाई गई थी। हाल ही में लाउडस्पीकर पर छिड़ी बहस के बीच समाजवादी पार्टी की महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम ने भड़काऊ बयान दिया था। रुबीना खानम ने कहा था कि मुस्लिमों को छेड़ने की कोशिश मत करो अन्यथा मुस्लिम महिलाएं सड़कों पर उतकर प्रदर्शन करेंगी। अपने हित में आवाज उठाएंगी। यह बेइंतहा गलत बात है कि आप रमजान जैसे पाक माह में हमारे मजहबी गतिविधियों पर अड़ंगा लगा रहे हैं। यह हमारी आस्था का मामला है।

इसी बीच अब सपा नेता रुबीना खानम के बयान पर साध्वी प्राची की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने खानम के मंदिर के बाहर नमाज पढ़ने के वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मंदिर के बाहर नमाज पढ़ोंगे, तो मस्जिदें खाली करो। उनको भी हिंदुओं को सौंप दो और हिन्दू चूड़ी पहन कर नहीं बैठे,  बाबा भोलेनाथ एक हाथ मे माला है तो दूसरे हाथ मे भाला भी है।

गौरतलब है कि सपा नेता रुबीना का उक्त बयान ऐसे  में सामने आया है, जब देश में मस्जिद में लाउडस्पीकर लगाने को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस बहस की शुरुआत MNS प्रमुख राज ठाकरे ने यह कहकर की थी कि सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा लिए जाएं, अन्यथा इसके विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ लाउडस्पीकर से ही किया जाएगा।