newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hyderabad: तेलंगाना के सीएम केसीआर पर अमित शाह ने बोला हमला, कहा- तांत्रिक और ओवैसी ने…

शाह ने केसीआर पर ये आरोप भी लगाया कि उन्होंने कहा था कि तेलंगाना राज्य बनने के बाद हैदराबाद विमोचन दिवस मनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया। अब बीजेपी सत्ता में आने के बाद हैदराबाद विमोचन दिवस मनाएगी।

हैदराबाद। तेलंगाना के सीएम और टीआरएस सुप्रीमो के. चंद्रशेखर राव पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जोरदार हमला बोला है। अमित शाह ने कहा है कि 8 साल से चंद्रशेखर राव यानी केसीआर तेलंगाना की सत्ता में हैं, लेकिन वो कभी सचिवालय नहीं जाते। इसकी वजह अमित शाह ने बताया कि एक तांत्रिक ने केसीआर से कहा है कि अगर वो सचिवालय जाएंगे, तो उनकी सत्ता चली जाएगी। शाह ने दावा किया कि अगली बार तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनेगी और फिर पार्टी का सीएम सचिवालय जाएगा। उन्होंने इसके अलावा केसीआर पर और कई आरोप भी जमकर जड़े।

हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद एक जनसभा को पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने संबोधित किया। रविवार की शाम हुई इस जनसभा में अमित शाह भी बोलने के लिए खड़े हुए। शाह ने कहा कि केसीआर की पार्टी का चुनाव चिन्ह गाड़ी है और सरकार की गाड़ी की स्टेयरिंग एआईएमआईएम के नेता और कौमवादी असदुद्दीन ओवैसी के हाथ में है। केसीआर को ओवैसी जैसा कहते हैं, वो वैसा ही करते हैं। शाह ने ये आरोप भी लगाया कि केसीआर ने साल 2014 में मोदी को केंद्र में आते देखकर आंध्र प्रदेश का विभाजन कराया और इससे तेलंगाना और आंध्र के लोगों के बीच कटुता बढ़ी।

amit shah

शाह ने दावा किया कि अगले साल होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत लेकर आएगी। शाह ने केसीआर पर ये आरोप भी लगाया कि उन्होंने कहा था कि तेलंगाना राज्य बनने के बाद हैदराबाद विमोचन दिवस मनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया। अब बीजेपी सत्ता में आने के बाद हैदराबाद विमोचन दिवस मनाएगी। जनसभा में जुटी विशाल भीड़ को अमित शाह और अन्य नेताओं ने भाग्यनगर के निवासियों के नाम से भी संबोधित किया।