newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: तालिबान की तारीफ कर घिरे अखिलेश के सांसद बर्क ने मारी पलटी, अब मोदी के समर्थन के लिए राजी

Afghan Crisis: इससे पहले, शफीकुर्रहमान बर्क ने बीते सोमवार को कहा था कि तालिबान ने अफगानिस्तान को उसी तरह आजाद कराया, जैसे हिन्दुस्तान की जनता ने अंग्रेजों से देश को स्वतंत्र कराया था। उन्होंने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को जायज भी बताया था। इस पर बीजेपी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बर्क को पाकिस्तानी पीएम इमरान खान जैसा बताया था।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को सही ठहराने वाले यूपी के संभल से सपा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने पलटी मारते हुए अब इस मामले में मोदी सरकार की नीति का समर्थन करने की बात कही है। तालिबान का समर्थन करने पर बर्क और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बीजेपी ने घेर लिया था। बर्क ने अब कहा है कि तालिबान के मामले में मोदी सरकार कोई साफ नीति नहीं लाई है, लेकिन वह जो भी नीति बनाएगी हम उसका साथ देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि मोदी सरकार में मुसलमानों से ज्यादती हो रही है, लेकिन मुसलमान देश का साथ देंगे। बर्क ने यूपी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि जिलों के नाम बदलने से देश नहीं बदल जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी तुष्टिकरण की सियासत कर रही है।

shafiqur rahman barq

इससे पहले, शफीकुर्रहमान बर्क ने बीते सोमवार को कहा था कि तालिबान ने अफगानिस्तान को उसी तरह आजाद कराया, जैसे हिन्दुस्तान की जनता ने अंग्रेजों से देश को स्वतंत्र कराया था। उन्होंने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को जायज भी बताया था। इस पर बीजेपी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बर्क को पाकिस्तानी पीएम इमरान खान जैसा बताया था।

शफीकुर्रहमान बर्क पहले भी बयानों की वजह से चर्चा में रहते आए हैं। उन्होंने कोरोना को बीमारी मानने से इनकार करते हुए कहा था कि अल्लाह के सामने रोकर माफी मांगने से ही ये खत्म होगी। यूपी में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने के बारे में बर्क ने कहा था कि पैदाइश अल्लाह का कानून है और कुदरत से टकराए, तो नुकसान ही होगा। उन्होंने कहा था कि अगर जनसंख्या कम हो गई और दूसरे मुल्क से जंग हुई, तो क्या होगा। बर्क सपा के ऐसे सांसद हैं, जो संसद में वंदे मातरम गायन के दौरान भी सदन से उठकर चले गए थे। इस वजह से भी वह निशाने पर रहे थे।