newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Samajwadi Party Of Akhilesh Yadav Puts Heat On Maha Vikas Aghadi: उद्धव ठाकरे, कांग्रेस और शरद पवार की महाविकास अघाड़ी के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने बढ़ाई मुश्किल!, कर दी ये बड़ी मांग

Samajwadi Party Of Akhilesh Yadav Puts Heat On Maha Vikas Aghadi: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। वहां विपक्ष में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी का विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी है। अघाड़ी के लिए अब अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने मुश्किल बढ़ा दी है।

लखनऊ/मुंबई। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। वहां विपक्ष में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी का विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी है। महाविकास अघाड़ी के घटक दलों में अभी सीटों के बंटवारे पर पूरी तरह समझौता नहीं हो सका है। महाविकास अघाड़ी में 200 सीटों पर आमराय बनने की बात खुद शरद पवार ने की है। इस तरह 88 और सीट में कौन सी पार्टी कितने पर लड़ेगी, ये तय होना बाकी है। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी महाविकास अघाड़ी के सामने अपनी मांग रख दी है। अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कितनी सीटों की मांग महाविकास अघाड़ी से की, ये आप खुद सुन लीजिए।

अखिलेश यादव का ये बयान उस खबर के बाद आया कि गुरुवार यानी आज महाविकास अघाड़ी की सीटों के बंटवारे पर जो बैठक हो रही है, उसमें महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबु आसिम आजमी को नहीं बुलाया गया। अबु आसिम आजमी ने बुधवार को ही एक्स पर पोस्ट में लिखा था कि अगर महाविकास अघाड़ी का कोई पक्ष समाजवादी पार्टी से बात किए या विश्वास में लिए बगैर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगा, तो ये माना जाएगा कि वो समाजवादी पार्टी को अघाड़ी का हिस्सा नहीं मानते। अबु आसिम आजमी ने ये भी कहा था कि ऐसी हालत मे वो अखिलेश यादव से मंजूरी चाहेंगे कि भले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का नतीजा कुछ हो, लेकिन जहां भी उनकी पार्टी मजबूत है, वहां ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा जाए। अब अखिलेश यादव के बयान के साथ ही अबु आसिम आजमी ने क्या कहा है, ये भी सुन लीजिए।

महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं। बहुमत के लिए 145 सीट चाहिए। महाविकास अघाड़ी का सभी सीटों पर सीधा मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार वाली एनसीपी की महायुति से है। असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के अलावा बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी मैदान में अपने उम्मीदवार उतारने का एलान किया है। अगर समाजवादी पार्टी और महाविकास अघाड़ी के बीच बात नहीं बनती, तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का मुकाबला और भी ज्यादा कोण वाला हो जाएगा। ऐसे में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी को झटका भी लग सकता है।

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, एनसीपी गुट के शरद पवार और शिवसेना यूबीटी के उद्धव ठाकरे सीटों के बंटवारे पर बात कर रहे हैं।