
नई दिल्ली। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने रविवार को मुंबई में आयोजित एक दशहरा रैली को संबोधित करते हुए एक ऐसा दावा कर दिया कि लोग सोशल मीडिया पर जमकर उनकी खिंचाई करने लगे। हुआ ये कि संजय राउत एक दशहरा रैली में पहुंचे थे जहां उन्होंने उनके गठबंधन की सरकार की स्थिरता को लेकर लोगों के सामने बयान दे दिया। संजय राऊत ने यहां तक कह दिया कि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी 5 साल नहीं 25 साल तक सत्ता में रहेंगे।
संजय राउत ने कहा कि उनका गठबंधन (शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस) महाराष्ट्र में पुरे 5 सालों तक सरकार चलाएगी और आने वाले चुनाव को जीत जायेंगे, 5 साल तो क्या अगले 25 सालों तक महाराष्ट्र पर राज करेंगे।
शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र तक सीमित नहीं रही रहेंगे, दिल्ली की ओर ( केंद्र में सरकार बनायेगे ) भी बढ़ेंगे, किसी को आश्चर्यचकित होना चाहिए। संजय राउत ने कहा कि पिछले साल मैंने जब कहा था की महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा तो तुमको यकीन नहीं हो रहा था, देखो आज शिवसेना का मुख्यमंत्री है, हम अगले 25 सालों तक महाराष्ट्र पर राज करेंगे, आश्चर्य मत करना।
This government will complete its full term of 5 years. In fact, we will continue for 25 years: Sanjay Raut, Shiv Sena https://t.co/tmv0cyL2My
— ANI (@ANI) October 25, 2020
इस समय महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस (महाविकास अघाड़ी) गठबंधन की सरकार चल रही है, एक साल के अंदर ही कई बार ऐसे घटनाक्रम हुए जब गठबंधन टूटने के संकेत मिले लेकिन संजय राउत 25 साल का ख्वाब देख रहे हैं। एक दूसरे के धुर विरोधी रहे ये तीनों सत्ताधारी पार्टियां कुर्सी के लिए विचारधारा को त्यागकर एकजुट हुई हैं। ऐसे में कई बार राज्य में ऐसी स्थिति आई है कि लगा कि सरकार को संभलना अब मुश्किल है। वहीं शिवसेना को लगातार अलग विचारधारा के लोगों से हाथ मिलाने को लेकर घेरा जा रहा है। ऐसे में संजय राउत लोगों के बीच इस तरह का बयान देकर यहा बताने की कोशिश कर रहे थे कि गठबंधन में सबकुछ समान्य चल रहा है।
संजय राउत के इस बयान पर जमकर लोग सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं।