newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sanjay Raut: संजय राउत ने दी BJP नेता को दी जेल भिजवाने की धमकी, कहा- दोनों बाप-बेटों को सलाखों के पीछे भेजकर रहूंगा 

Sanjay Raut: साल 2021 में पीएमसी बैंक घोटाला हुआ था। जिसमें जमाकर्ताओं की लाखों की मेहतन की कमाई बैंक में फंसी रह गई थी। फंसी इसलिए, क्योंकि इन जमाकर्ताओं को बैंक से पैसे निकालने की अनुमति नहीं थी। उल्टा चोर कोतवाल को ही डांट लगा दे। आपकी खुद की कमाई आप खुद ही नहीं निकाल सकते थे।

नई दिल्ली। इस स्टोरी में हम आपको शिवसेना नेता संजय राउत के बारे में वो सबकुछ बताएंगे, जिसे लेकर अब सियासी गलियारों में सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच चुका है। जिसे लेकर अब आने वाले दिनों में बड़े-बड़े सियासी सूरमाओं के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल सकती है। अब इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आप सोच रहे होंगे कि आखिर आप संजय राउत से जुड़े ऐसे कौन से माजरे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लेकर सियासी गलियारों में सियासी पारा अपने चरम पर पहुंचने का अंदेशा जताया जा रहा है। वैसे तो राउत किसी ना किसी मसले को लेकर बीजेपी नेताओं को सवालिया कठघरे में खड़े करने की जुगत में जुटे ही रहते हैं, लेकिन अब इस बार उन्होंने एक बीजेपी नेता को सलाखों के पीछे भेजने की धमकी दे दी है। यही नहीं, उन्होंने अपने बेहद ही तल्ख अंदाज में कहा कि दोनों ही बाप -बेटों को जेल भेजकर ही दम लूंगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर संजय राउत ने किस नेता को ऐसी धमकी दे दी है और किस माजरे में दी है। जरा सब कुछ खुलकर बताएंगे। तो फिर चलिए। हम आपको सब कुछ खुलकर ही बताते हैं।

sanjay raut

दरअसल, साल 2021 में पीएमसी बैंक घोटाला हुआ था। जिसमें जमाकर्ताओं की लाखों की मेहतन की कमाई बैंक में फंसी रह गई थी। फंसी इसलिए, क्योंकि इन जमाकर्ताओं को बैंक से पैसे निकालने की अनुमति नहीं थी। उल्टा चोर कोतवाल को ही डांट लगा दे। आपकी खुद की कमाई आप खुद ही नहीं निकाल सकते थे। जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों मं जमकर राजनीति हुई थी। अब इसी माजरे को लेकर संजय राउत ने आज एकाएक बीजेपी नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया को इस मामले में सलाखों के पीछे भेजने की धमकी दे दी है। राउत ने आरोप लगाया है कि इन बीजेपी नेताओं के पीएमएसी घोटाले को अंजाम देने वाले आरोपियों के साथ ताल्लुकात हैं। लिहाजा इस बात की पड़ताल होनी चाहिए कि आखिर बीजेपी नेता ने किसलिए पीएमसी बैंक घोटाले को अंजाम देने वाले आरोपियों के साथ ताल्लुकात हैं। यही नहीं, राउत ने आगे बेदह ही सख्त अंदाज में कहा कि आप मेरे शब्दों को मार्क करके रख लीजिए। ये दोनों ही बाप बेटे जेल जाएंगे।

Sanjay Raut

राउत ने दोनों ही बाप बेटों पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लागया है। राउत ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार में इन दोनों ही बाप बेटे को जेल की सलाखों में भेजने की क्षमता है। राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार इनके आगे नहीं झुकेगी। अगर इनके जेहन में कोई मुगालता पल रहा है, तो इन्हें पल्लवित होने से पहले निकाल देना चाहिए। बीते दिनों संजय राउत ने कहा था कि भगवा दलों के कई नेताओं ने महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने की कोशिश की थी, लेकिन हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि वे अपनी इस कोशिश में सफल नहीं हो पाएंगे। राउत ने आगे कहा कि विपक्षी दलों के कई नेता केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन हम इनकी कोशिशों को कामयाब नहीं होने देंगे।