newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi liquor Policy Case: संजय सिंह को नहीं मिली राहत, अब इस तारीख तक ईडी की हिरासत में रहेंगे आप नेता

Delhi liquor Policy Case: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार संजय सिंह की हिरासत को आगामी 13 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां ईडी ने उनकी पांच दिनों की हिरासत की मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने महज तीन दिनों की हिरासत की ही मंजूरी दी है।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार संजय सिंह की हिरासत को आगामी 13 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां ईडी ने उनकी पांच दिनों की हिरासत की मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने महज तीन दिनों की हिरासत की ही मंजूरी दी है।

कोर्ट में क्या बोली ईडी?

ईडी ने कोर्ट में कहा कि संजय सिंह को शराब घोटाला मामले में रिश्वत की पेशकश की गई थी, लेकिन वो और बात है कि उन्हें किसी कारणवश भुगतान नहीं हो पाया था। ईडी ने कहा कि आप नेता जांच में किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं कर रहे हैं। यहां तक की क़ॉल डेटा और पुराना फोन भी रिकवर नहीं किया गया है। जांच एजेंसी ने कहा कि आप नेता पूछताछ के दौरान कई अहम सवालों का जवाब देने से बच रहे हैं। वो अपने पुराने फोन के बारे में भी नहीं बता रहे हैं। अभी तक आप नेता का मोबाइल डेटा भी प्राप्त नहीं हो पाया है। ईडी ने कहा कि सर्च के दौरान भी संजय सिंह का पुराना फोन नहीं मिला था। इस पर कोर्ट ने कहा कि आपने कहां पर छापेमारी की थी।

Sanjay Singh

इस पर ईडी ने कहा कि हमने कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। हमारे पास उन सभी लोगों के बयान दर्ज हैं, जिनके यहां हमने छापेमारी की थी। इतना ही नहीं, ईडी ने कोर्ट के समक्ष दावा किया है कि आप नेता ने शराब कारोबारी से 4 करोड़ रुपए की रिश्वत मांग की थी और यह भी कहा था कि पूर्व में भी वो कई लोगों को लाइसेंस दिला चुके हैं। बहरहाल, संजय सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जहां उनसे मामले के संदर्भ में विस्तृत पूछताछ की जाएगी। अब आागमी दिनों में जांच में क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

सनद रहे कि बीते दिनों आप नेता संजय सिंह को नई शराब नीति मामले में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। इस गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था, जिसके बाद इस गिरफ्तारी के विरोध में कई राज्यों में आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन देखने को मिला। बता दें कि इससे पहले इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।