newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sharad Vs Ajit Pawar: एनसीपी पर कब्जे की जंग में अजित पवार का चाचा शरद को फिर झटका, एक और विधायक का मिला समर्थन

अजित पवार ने बीते दिनों बयान दिया था कि शरद पवार की काफी उम्र हो चुकी है। इतनी उम्र से पहले तो सरकारी कर्मचारी रिटायर हो जाते हैं। अजित ने शरद पवार के लिए कहा था कि उनको सियासत से दूर होकर युवाओं को आगे बढ़ाना चाहिए। इस पर शरद पवार ने पलटकर जवाब दिया था कि वो न टायर्ड हैं और न रिटायर्ड।

मुंबई। महाराष्ट्र में एनसीपी पर कब्जे के लिए शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच खींचतान चल रही है। दोनों ही एनसीपी को अपना बता रहे हैं। अब अजित पवार ने चाचा शरद पवार को झटका दिया है। अजित के खेमे में सातारा से एनसीपी के विधायक मकरंद पाटील भी शामिल हो गए हैं। इससे पहले बीते दिनों अजित पवार खेमे ने बैठक के दौरान अपनी ताकत दिखाई थी। इस बैठक में एनसीपी के 31 विधायक दिखे थे। अब मकरंद पाटील के अजित पवार खेमे में शामिल होने से शरद पवार कैंप को निश्चित तौर पर झटका लगा है। अजित पवार खेमा लगातार दावा करता रहा है कि उसके साथ 40 विधायक हैं। दोनों धड़ों ने एनसीपी पर कब्जा जमाने के लिए चुनाव आयोग तक दस्तक दी है।

उधर, अजित पवार खेमे में गए और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बने छगन भुजबल ने शरद पवार पर पलटवार किया है। शरद पवार ने नासिक में अपनी रैली में भुजबल को एनसीपी का विधायक चुने जाने पर अपने समर्थकों से माफी मांगी थी। भुजबल ने बयान में अब कहा है कि शरद पवार को फिर तो और भी मामलों में माफी मांगनी पड़ेगी। छगन भुजबल ने कहा कि एनसीपी का विवाद पवार के परिवार का मसला है और इसमें उनका कोई हाथ नहीं है। माना जा रहा है कि अब अन्य कई विधायक भी शरद पवार का दामन छोड़कर अजित पवार के खेमे में दिख सकते हैं। इससे शरद पवार और उनकी सांसद बेटी सुप्रिया सुले को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

sharad pawar and Supriya

अजित पवार ने बीते दिनों बयान दिया था कि शरद पवार की काफी उम्र हो चुकी है। इतनी उम्र से पहले तो सरकारी कर्मचारी रिटायर हो जाते हैं। अजित ने शरद पवार के लिए कहा था कि उनको सियासत से दूर होकर युवाओं को आगे बढ़ाना चाहिए। इस पर शरद पवार ने पलटकर जवाब दिया था कि वो न टायर्ड हैं और न रिटायर्ड। शरद पवार ने कहा था कि वो फायर हैं और लगातार जनता के लिए काम करते रहेंगे।