newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वरिष्ठ पत्रकार ने विज्ञापन के मसले पर केजरीवाल को घेरा, लोगों ने अरविंद से याराना का पुराना वीडियो शेयर कर लिए मजे

Kejriwal advertisement: पुण्य प्रसून दरअसल, मोदी विरोध के जाने-माने चेहरे हैं। एक दौर में केजरीवाल के भी बड़े प्रशंसकों में उनका नाम गिना जाता रहा है। आज जब उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसा, तो केजरीवाल समर्थक होने का जहर भरा प्याला लोगों ने उनके सामने लाकर रख दिया।

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने एक बार कहा था कि उनकी मां ने बताया है कि राजनीति जहर का प्याला होती है। राजनीति जहर का प्याला होती है या नहीं, इस पर चर्चा फिर कभी। फिलहाल तो आए दिन यही साबित हो रहा है कि सोशल मीडिया जरूर जहर का प्याला होता है। ताजा मामला वरिष्ठ पत्रकार और मोदी विरोधी के तौर पर विख्यात पुण्य प्रसून वाजपेयी का है। हुआ दरअसल यूं कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने आज सभी अखबारों मे बड़ा सा विज्ञापन दिया है। विज्ञापन में कहा गया है कि सबके सहयोग से दिल्ली को 2047 तक वर्ल्ड क्लास शहर बनाया जाएगा। इसी पर पुण्य प्रसून वाजपेयी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘गजब…2047 तक दिल्ली वर्ल्ड क्लास सिटी…यानी अगले 5 चुनाव में जिताएं…79 साल की उम्र तक सीएम बनाएं…और टैक्स पेयर के पैसे पर प्रचार अभी से पाएं…’ पुण्य प्रसून का ये ट्वीट वायरल हो गया, लेकिन यह उनके लिए जहर का प्याला भी बन गया।

उनके इस ट्वीट पर लोगों ने वो वीडियो रिप्लाई में डाल दिया, जिसमें पुण्य प्रसून एक इंटरव्यू के दौरान केजरीवाल को सवाल और उसका संभावित जवाब समझा रहे थे।
चलिए, आपको बताते हैं कि मामला आखिर क्या है। मामला है करीब 10 साल पुराना। पुण्य प्रसून वाजपेयी उस वक्त सबसे तेज का तमगा हासिल करने वाले हिंदी न्यूज चैनल में वरिष्ठ पद पर थे। वहां केजरीवाल का इंटरव्यू उन्होंने लिया था।

इंटरव्यू में ब्रेक के दौरान पुण्य प्रसून केजरीवाल को सवाल और उसका जवाब समझाते हुए रिकॉर्ड हो गए थे। जिसके बाद उनकी काफी फजीहत हुई थी। बाद में उस न्यूज चैनल से एक अन्य मुद्दे पर पुण्य प्रसून को नौकरी छोड़नी पड़ी थी।

पुण्य प्रसून दरअसल, मोदी विरोध के जाने-माने चेहरे हैं। एक दौर में केजरीवाल के भी बड़े प्रशंसकों में उनका नाम गिना जाता रहा है। आज जब उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसा, तो केजरीवाल समर्थक होने का जहर भरा प्याला लोगों ने उनके सामने लाकर रख दिया।

देखिए लोगों ने किस तरह के रिप्लाई किए है..