newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manipur Arrest: मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी मामले में 7वां आरोपी गिरफ्तार, अब तक हुई है 14 की पहचान

मणिपुर में कुकी महिलाओं से हुई दरिंदगी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बयान दिया था। मोदी ने कहा था कि इस घटना के दोषियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने घटना पर गहरा दुख और बहुत नाराजगी जताई थी। मोदी के बयान के बाद ही मणिपुर पुलिस हरकत में आई, जबकि इस मामले की शिकायत 14 मई को की गई थी।

इंफाल। मणिपुर के कांगपोकपी में 4 मई को दो कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र कर एक से रेप करने के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। मणिपुर पुलिस ने इस मामले में सातवें आरोपी को सोमवार को थौबल जिले से गिरफ्तार किया है। इससे पहले एक नाबालिग समेत 6 लोग गिरफ्तार किए गए थे। संसद के मॉनसून सत्र के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में दिखा था कि भीड़ दोनों महिलाओं को निर्वस्त्र कर खेत में ले जा रही है। पीड़ित महिलाओं में से एक की उम्र 40 साल है। उसका पति सेना से रिटायर्ड है। दूसरी पीड़ित 18 साल की है।

manipur 12

मणिपुर में कुकी महिलाओं से हुई दरिंदगी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बयान दिया था। मोदी ने कहा था कि इस घटना के दोषियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने घटना पर गहरा दुख और बहुत नाराजगी जताई थी। मोदी के बयान के बाद ही मणिपुर पुलिस हरकत में आई, जबकि इस मामले की शिकायत 14 मई को ही की गई थी। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के दूसरे दिन ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जारी है। पुलिस के मुताबिक मणिपुर की दरिंदगी के मामले में 14 आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। इनकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

Manipur Violence

इस बीच, मणिपुर में फिलहाल हालात तनाव से भरे, लेकिन शांत बताए जा रहे हैं। कोई बड़ी घटना मणिपुर में बीते कुछ दिनों में नहीं हुई है। केंद्र सरकार ने यहां रोजमर्रा की चीजें भी ट्रेन से भिजवाई हैं। ऐसी ही एक मालगाड़ी सोमवार को मणिपुर पहुंची थी। मणिपुर में सुरक्षा के लिए सेना और केंद्रीय बलों के हजारों जवान तैनात किए गए हैं। कुकी और मैतेई समुदायों से सरकार बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश में भी लगी है।