newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Monsoon Session: Rajya Sabha में TMC सांसद को गुंडागर्दी दिखाना पड़ा महंगा, पूरे सत्र के लिए किए गए निलंबित

Monsoon Session: बता दें कि गुरुवार को राज्यसभा में जब आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (IT Minister Ashwini Vaishnaw) पेगसस मामले पर स्टेटमेंट देने के लिए खड़े हुए थे तो उस वक्त दीदी के सांसद ने गुंडागर्दी पर उतर आए। शांतनु सेन ने आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथ से स्टेटमेंट का पेपर छीन लिया और उसे फाड़कर उपसभापति की कुर्सी की तरफ फेंक दिया।

नई दिल्ली। संसद में मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों का हंगामा जारी है। जासूसी मामले को लेकर विपक्षी दलों ने संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा कर रहे है। बता दें कि गुरुवार को राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस सांसद शांतनु सेन (TMC MP Shantanu Sen) की दबंगई देखने को मिली थी। जिसके बाद शुक्रवार को राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू ने टीएमसी सासंद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल टीएमसी सांसद शांतनु सेन को इस सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने सत्र के शेष भाग के लिए शांतनु सेन के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव पेश किया।

बता दें कि गुरुवार को राज्यसभा में जब आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (IT Minister Ashwini Vaishnaw) पेगसस मामले पर स्टेटमेंट देने के लिए खड़े हुए थे तो उस वक्त दीदी के सांसद ने गुंडागर्दी पर उतर आए। शांतनु सेन ने आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथ से स्टेटमेंट का पेपर छीन लिया और उसे फाड़कर उपसभापति की कुर्सी की तरफ फेंक दिया। इस दौरान भाजपा सांसद और टीएमसी सांसद के बीच गहमागहमी भी हो गई थी।