newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Raid: दिल्ली में शराब नीति पर छिड़े बवाल के बीच एक्शन में ED, 40 ठिकानों पर छापेमारी

ED Raid:शराब नीति घोटाला मामले में स्पेशल CBI जज गीतांजलि गोयल ने गुरुवार को ईडी को सत्येन्द्र जैन से पूछताछ की इजाजत दे दी थी। अब एजेंसी उनसे आज पूछताछ करेगी। कोर्ट ने ईडी की टीम को तिहाड़ जेल में ही पूछताछ करने को कहा है। उनसे पूछताछ से पहले ईडी की 40 ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

नई दिल्ली। दिल्ली की शराब नीति में हुए घोटाले (Delhi Liquor Policy Scam) को लेकर ईडी एक्शन में है। आज, शुक्रवार को इस वक्त राजधानी दिल्ली और तेलंगाना समेत देशभर में ईडी ने 40 जगहों पर छापा मारा है। बता दें, पंजाब, तेलंगाना, नेल्लोर और दिल्ली एनसीआर में ईडी की ये छापेमारी चल रही है। इधर हैदराबाद में 20 जगहों पर छापेमारी जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, ED की ये छापेमारी दिल्ली आबकारी नीति मामले में देश के कई राज्यों में करीब 40 लोकेशन पर चल रही है।

CM Kejriwal

आपको बता दें कि इससे पहले 6 सितंबर ईडी ने देशभर में कई जगहों पर छापेमारी की थी। उस वक्त दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), बेंगलुरु (Bengaluru), लखनऊ (Lucknow) और गुरुग्राम समेत कई जगहों पर ईडी छापा मारने पहुंची। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर इस नई शराब नीति (New Liquor Policy) को लेकर सवाल उठाते हुए घोटाले का आरोप लगाया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब माफिया के करोड़ों रुपये माफ कर उन्हें राहत दी है। केजरीवाल सरकार की इस नई नीति से राजस्व का घाटा हुआ है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा नई शराब नीति को लेकर लगाए गए आरोपों के मामले में ही ईडी आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से भी पूछताछ करेगी। एक दिन पहले ही गुरुवार को ही सीबीआई की स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने सत्येंद्र जैन से पूछताछ को मंजूरी दी थी। कोर्ट ने ये आदेश दिया है कि सत्येंद्र जैन से तिहाड़ जेल में ही पूछताछ हो, जहां पर वो फिलहाल बंद हैं लेकिन जैन से पूछताछ के पहले ही एजेंसी ने ये बड़ी कार्रवाई की है।

manish sisodia