newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हिंदू समाज को लेकर शरजील उस्मानी के भड़काऊ बयान पर मचा बवाल, BJP ने दर्ज कराया केस

Sharjeel Usamani: पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा के स्थानीय नेता प्रदीप गावड़े ने उस्मानी(Sharjeel Usamani) के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला शरजील उस्मानी एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। बता दें कि शरजील उस्मानी ने पुणे में 30 जनवरी को यलगार परिषद में हिंदू समाज को लेकर विवादित बयान दिया जोकि अब विवादों में घिर गया है। दरअसल उस्मानी ने अपने बयान में हिंदू समाज को लेकर कहा था कि, “आज का हिंदू समाज हिंदुस्तान में बुरी तरीके से सड़ चुका है।” इसके अलावा शरजील उस्मानी ने हिंदू धर्म के खिलाफ और भी कई भड़काऊ बातें कही थी। उस्मानी के इस भाषण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद के बाद बीजेपी ने उस्मानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। विपक्ष के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर मांग की थी कि शरजील उस्मानी जोकि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) का पूर्व छात्र है, उसने 30 जनवरी 2021 को पुणे में आयोजित यलगार परिषद में हिंदू समाज के खिलाफ विवादित बयान दिया है। उसके बयान की वजह से समस्त हिंदू समाज की भावना आहत हुई है।

Sharjeel Usmani AMU

फडणवीस ने उस्मानी पर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की उद्धव सरकार को शरजील उस्मानी के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करते हुए राजद्रोह के आरोप में एफआईआर दर्ज करनी चाहिए।

बता दें कि 30 जनवरी को शरजील उस्मानी ने पुणे में यल्गार परिषद् की मीटिंग में हिंदू समाज को लेकर जहरीले बयान देने की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। इससे पहले 8 जुलाई 2020 को पुलिस ने शरजील को एंटी CAA मूवमेंट के दौरान एएमयू कैंपस में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इतना ही नहीं एएमयू में जेएनयू छात्र शरजील इमाम को भाषण देने के लिए भी शरजील उस्मानी ने ही आमंत्रित किया था।Sharjeel Umsani

वहीं इस मामले में पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने बताया कि उस्मानी के खिलाफ भादंसं की धारा 153 (ए) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। अमिताभ गुप्ता ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा के स्थानीय नेता प्रदीप गावड़े ने उस्मानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।