newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दूल्हे का साफा पहने ट्रॉल हुए शशि थरूर, लोगों ने की कांग्रेस नेता की खिंचाई

वहीं, अभिषेक ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, वह व्यक्ति जो मुझे व्यक्तिगत रूप से अच्छा लगता है। वे मुझे आशीर्वाद देने में कभी असफल नहीं होता है। मेरे जीवन के सबसे खास अवसर के लिए शशि थरूर ने पूरे रास्ते यात्रा की ओर महाबलेश्वर में दो दिनों तक हमारे साथ रहे और मुझे आशीर्वाद दिया और हमारे साथ आनंद भी मनाया।

नई दिल्ली। हर समसामायिक मसले को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरुर बीते दिनों एक नवविवाहित जोड़े के साथ खिंचवाई गई अपनी फोटो को लेकर सुर्खियों में आ गए थे। लोगों ने उनके इस अलहदे फोटो को लेकर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। किसी ने कुछ तो किसी ने कुछ कहा था। लेकिन इस फोटो कांग्रेस नेता को ट्रोल भी होना पड़ गया था। अब इसी बीच उन्होंने इस फोटो को लेकर अपनी बात दिल खोलकर कही है। बता दें कि इस फोटो में कांग्रेस नेता शशि थरूर दूल्हे की वेशभूषा में नजर आ रहे थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का बाजार गुलजार हो गया। लोग इस बात को जानने के लिए आतुर हो गए कि आखिर क्या हो गया था कि शशि थरूर दूल्हे की वेशभूषा में नजर आने लगे। अब उऩ्होंने खुद इसके पीछे की वजह बताई है।Shashi Tharoor

शशि थरूर ने क्या कहा है

शशि थरूर ने कहा कि बीते दिनों वे एक शादी समारोह में गए थे। जहां लोगों ने पारंपरिक रूप से साफा पहन रखा था। शायद यह उनका रिवाज था, लिहाजा परिवार के लोगों ने मुझे भी साफा पहना दिया था और इसी बीच मैंने इस हसीन लम्हें हसीन को तस्वीरों में कैद भी कर लिया।  शशि थरूर ने कहा कि मैं अकेला नहीं था जिसने साफा पहन रखा था। शादी में आए सभी मेहमानों ने साफा पहन रखा था। इसी बीच हसीन लम्हें को तस्वीरों के रूप में कैद भी कर लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि अर्बन मीडिया नेटवर्क के एमडी और ग्रुप सीईओ अभिषेक कुलकर्णी की शादी की है। इसमें अभिषेक और उनकी पत्नी चाहत के साथ खड़े हैं। इस फोटो में कांग्रेस नेता शशि थरूर भी नजर आ रहे हैं।

वहीं, अभिषेक ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, वह व्यक्ति जो मुझे व्यक्तिगत रूप से अच्छा लगता है। वे मुझे आशीर्वाद देने में कभी असफल नहीं होता है। मेरे जीवन के सबसे खास अवसर के लिए शशि थरूर ने पूरे रास्ते यात्रा की ओर महाबलेश्वर में दो दिनों तक हमारे साथ रहे और मुझे आशीर्वाद दिया और हमारे साथ आनंद भी मनाया।