newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: बगावत से बौखलाए शिवसैनिक गुंडागर्दी पर उतरे, बागी विधायकों के दफ्तर में शुरू हुई तोड़फोड़, संजय राउत ने दिया उकसाने वाला बयान

Maharashtra: भड़के शिवसैनिकों ने शिंदे के करीबी और उनका समर्थन करने वाले विधायक तानाजी सावंत के ऑफिस में जाकर जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया है। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने दीवार पर बड़ा-बड़ा स्प्रे से सावंत भी लिख दिया।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल  अब तोड़फोड़ तक पहुंच चुकी है। साथ ही बौखलाए  शिवसैनिक अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। भड़के शिवसैनिकों ने शिंदे के करीबी और उनका समर्थन करने वाले विधायक तानाजी सावंत के ऑफिस में जाकर जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया है। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने दीवार पर बड़ा-बड़ा स्प्रे से सावंत भी लिख दिया। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो झुंड बनाकर जय शिवाजी का नारा लगाते हुए शिवसेना के कार्यकर्ता तानाजी सावंत के दफ्तर में अचानक ही आ घुसे और जमकर बवाल मचाया। उन्होंने शीशे से लेकर ऑफिस में मौजूद कुर्सियों तक को तोड़ डाला। अब इसी मामले पर शिवसेना नेता संजय राउत का ऐसा बयान सामने आया है जिसने आग में घी डालने का काम किया है।

शिवसैनिकों ने की तोड़फोड़

विवादित बयान देते हुए संजय राउत ने कहा कि विधायकों के बागी हो जाने के बाद कार्यकर्ताओं में आक्रोश है और हम इसे रोक नहीं सकते हैं। आग में घी डालने वाला बयान देते हुए उन्होंने आगे कहा कि तानाजी सावंत पहले कांग्रेस में थे और वो उसके बाद शिवसेना का हिस्सा बने। शिवसेना की वजह से वो पहले विधायक बने और ऐसे लोगों को तो हम सड़क पर कपड़े उतार कर खड़ा करते हैं। राउत के इस बयान ने शिवसैनिकों को और ज्यादा भड़काने का काम किया है।


संजय राउत ने दिया भड़काऊ बयान

वहीं बात करें सांवत की तो वो इस वक्त गुवाहाटी में बागी विधायकों के साथ मौजूद हैं। राउत ने अपने भड़काऊ बयान में आगे कहा कि इस हरकत की वजह से महाराष्ट्र की जनता में गुस्सा है और गुस्सा होना भी जायज है। महाराष्ट्र में ऐसा नहीं होता है। ये शिवसैनिकों की आग है और हम आग को कभी भी बुझने नहीं देंगे। ये आगे हमेशा जलती रहेगी और उसके चलते रहने के लिए समिधा की जरूरत है।