newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shiv Sena: देर रात दिल्ली आकर अमित शाह से मिले महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे और फडणवीस, भड़के संजय राउत को दिखा शिवसेना का विनाश

उद्धव कैंप में शामिल संजय राउत ने शिंदे सरकार को अवैध भी करार दिया। जबकि, अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए है। बता दें कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 39 विधायकों ने उद्धव ठाकरे से बगावत कर दी थी। वे अब बीजेपी के सहयोग से महाराष्ट्र में सरकार चला रहे हैं।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत अभी जल्दी ठंडी होती नहीं दिख रही। शिवसेना में मची जंग हर रोज सियासत और बयानबाजी के नए रंग दिखा रही है। ताजा मामला बीते कल यानी शुक्रवार का है। कल महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस रात में दिल्ली पहुंचे। दोनों नेताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीरें जो आईं, तो तीनों नेता काफी खुश दिख रहे थे। वहीं, शिंदे और फडणवीस के अमित शाह से मुलाकात से पहले ही शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साध दिया। राउत ने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ शिवसेना को ही छीनना नहीं चाहती, उसे पूरी तरह खत्म करना चाहती है।

राउत ने और क्या-क्या कहा, ये आपको बताएंगे, लेकिन पहले जानते हैं कि आखिर शिंदे और फडणवीस ने अमित शाह से मुलाकात क्यों की? तीनों नेताओं की मुलाकात की जानकारी अमित शाह और शिंदे ने ट्वीट कर दिया। शिंदे ने बताया कि राज्य के कुछ मुद्दों को सुलझाने के लिए वो और फडणवीस दिल्ली आकर शाह से मिले और शाह ने उन्हें केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद देने का वादा किया।

वहीं, संजय राउत ने इन नेताओं की मुलाकात से पहले आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ शिवसेना का विभाजन नहीं, बल्कि विनाश चाहती है। राउत ने ये आरोप भी लगाया कि बीजेपी महाराष्ट्र को तीन हिस्सों में बांटने की तैयारी में है और इसी वजह से उसने शिवसेना को मिटाने की तैयारी की है। उद्धव कैंप में शामिल संजय राउत ने शिंदे सरकार को अवैध भी करार दिया। जबकि, अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए है। बता दें कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 39 विधायकों ने उद्धव ठाकरे से बगावत कर दी थी। वे अब बीजेपी के सहयोग से महाराष्ट्र में सरकार चला रहे हैं।

Sanjay Raut 1