newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shivamogga ISIS Case: शिवमोगा आईएसआईएस केस में घिरी कांग्रेस, आरोपी रीशान के पिता पार्टी के नेता, सिद्धारमैया और शिवकुमार के साथ फोटो भी

इससे पहले एनआईए ने बताया था कि 19 सितंबर 2022 में शिवमोगा ग्रामीण थाने में केस दर्ज किया गया था। एक और केस पिछले साल 15 नवंबर को भी दर्ज हुआ था। इसी सिलसिले में छापेमारी की गई थी। जांच एजेंसी के मुताबिक आरोपी आईएसआईएस की तरफ से आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने और देश की सुरक्षा और संप्रभुता को खतरे में डालने की साजिश रच रहे थे।

पूर्व सीएम सिद्धारमैया के साथ आईएसआईएस का आरोपी रीशान

शिवमोगा। शिवमोगा में आतंकी संगठन आईएसआईएस ISIS के आतंकियों की गिरफ्तारी मामले में कांग्रेस भी घिर गई है।। इस मामले में एनआईए NIA के हत्थे चढ़े आरोपी रीशान शेख के पिता का कांग्रेस से रिश्ता है। जानकारी के मुताबिक रीशान के पिता ताजुद्दीन शेख उडुपी में कांग्रेस के ब्लॉक सचिव हैं। यहां तक कि रीशान का कांग्रेस के दिग्गज नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया के साथ फोटो भी सामने आया है। कांग्रेस के कर्नाटक चीफ डीके शिवकुमार के साथ भी रीशान की फोटो है। इस मामले में अब जांच को गंभीरता से करने की मांग हो रही है। आने वाले दिनों में इस बारे में और खुलासा होने की संभावना है।

isis terrorist reeshan with dk shivkumar
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ आरोपी रीशान की फोटो

इस मामले में आरोपी रीशान की फोटो पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ आने के बाद कांग्रेस घिर गई है। रीशान के पिता ताजुद्दीन को इन दोनों का करीबी बताया जा रहा है। इसके अलावा कांग्रेस के विधायक यूटी कादर से भी ताजुद्दीन शेख की करीबी की बात सामने आ रही है। बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस को इस मामले में अपना रुख साफ करना चाहिए। बीजेपी के मुताबिक कांग्रेस नेता का बेटा आतंकी गतिविधि में शामिल रहा है। ऐसे में पार्टी अपनी जवाबदेही से बच नहीं सकती।

nia raid 1

इससे पहले एनआईए ने बताया था कि 19 सितंबर 2022 में शिवमोगा ग्रामीण थाने में केस दर्ज किया गया था। एक और केस पिछले साल 15 नवंबर को भी दर्ज हुआ था। इसी सिलसिले में छापेमारी की गई थी। जांच एजेंसी के मुताबिक आरोपी आईएसआईएस की तरफ से आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने और देश की सुरक्षा और संप्रभुता को खतरे में डालने की साजिश रच रहे थे। जांच में खुलासा हुआ है कि माज मुनीर नाम के आरोपी ने कॉलेज में साथ पढ़ने वाले रीशान शेख को चरमपंथी बनाया। उसने हुजैर फरहान बेग के साथ मिलकर आईएसआईएस से आतंकी गतिविधियों के लिए क्रिप्टोकरेंसी से धन हासिल किया। एनआईए का आरोप है कि ये सभी आगजनी, गाड़ियों और शराब की दुकानों समेत कई जगहों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे।