newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Teesta Setalvad Case: तीस्ता सीतलवाड़ा के खिलाफ SIT ने चार्जशीट की दाखिल, लगाए ये गंभीर आरोप

Teesta Setalvad Case: जो चार्जशीट दाखिल हुई है इसमें तिस्ता सीतलवाड़ा पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसमें से प्रमुख पीएम नरेंद्र मोदी को उस वक्त मौत की सजा हो, इसके गहरी साजिश रचना, मोदी को खत्म करना की मंशा, उनकी साख को नुकसान पहुंचाने, उनकी राजनीतिक पारी खत्म करना जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

नई दिल्ली। तीस्ता सीतलवाड़ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एसआईटी ने 2022 में हुए गुजरात दंगों के मामले में सबूत गढ़ने के लिए अहमदाबाद एक विशेष अदालत ने अक्सर चर्चा में रहने वाली तिस्ता सीतलवाड़ा और आरबी श्रीकुमार, संजीव भट्ट के खिलाफ चार्जशीट दाखिल दी। जानकारी के लिए बता दें कि तिस्ता से अलावा जो आरबी कुमार है, वो सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक हैं और आरबी श्रीकुमार पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे हैं। इस मामले में नियुक्त जांच अधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त बीवी सोलंकी ने बताया है कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पूर्व आईपीएल अधिकारी से वकील बने राहुल शर्मा को भी इस मामले के लिए अहम गवाह बनाया गया है।

जो चार्जशीट दाखिल हुई है इसमें तीस्ता सीतलवाड़ा पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसमें से प्रमुख पीएम नरेंद्र मोदी को उस वक्त मौत की सजा हो, इसके गहरी साजिश रचना, मोदी को खत्म करना की मंशा, उनकी साख को नुकसान पहुंचाने, उनकी राजनीतिक पारी खत्म करना जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। इन सभी आरोपों की पुष्टि के लिए एसआईटी ने कोर्ट में सबूत भी पेश किए। इस चार्जशीट में कहा गया है कि, तीस्ता ने मोदी जो कि उस वक्त गुजरात के सीएम थे, उनको 2002 के दंगे में फसाने के लिए कई फर्जी सबूत भी बनाए। इसके अलावा फर्जी सबूत दस्तावेज भी बनवाए। तीस्ता सीतलवाड़ा के अलावा इस प्रकर्ण में दो पूर्व आईपीएल अधिकारी आरबी श्रीकुमार और संजीव भट्ट भी शामिल थे।

इसके अलावा SIT  की रिपोर्ट में कई अन्य आरोप भी लगाए हैं। इसमे बताया गया है कि तीस्ता सितलवाड़ा का साथ नहीं देने वालों को धमकाया जाता था। उस वक्त ये काम पुलिस के बड़े-बड़े अफसर करते थे। इसके अलावा मामले को गुजरात के बाहर की अदालतों में जाने के पीड़ितों को उकसाने जैसी बातें रिपोर्ट में शामिल है।