newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: ऑनलाइन गेम खेलना पड़ा महंगा, राजकोट में युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा कि पछताने का भी नहीं मिला मौका

Gujarat: कई ऐसे युवा हैं जो इन लोगों से इन्फ्लुएंस होकर अपना करियर भी गेम्स की दुनिया भी बनाना चाहते है। हालांकि ये कहीं से गलत भी नहीं हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन गेमिंग साइट्स से शॉर्ट टर्म सुपरस्टार बनना चाहते हैं।

नई दिल्ली। आजकल यूथ के बीच में ऑनलाइन गेमिंग का अलग ही क्रेज है। यंगस्टर्स आए दिन अपने फोन या लैपटॉप में गेम खेलते हैं। फिर चाहे वो पब जी हो या क्लैश ऑफ़ क्लैन या फिर कोई और लोग अलग -अलग तरह की गेम खेलना पसंद कर रहे हैं। भारत में भी पिछले कुछ सालों में गेमिंग का चलन काफी बढ़ गया है। अब तो यंगस्टर्स गेमिंग को सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए ही नहीं बल्कि बतौर करियर भी चुन रहे हैं। भारत में भी कई ऐसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स हैं जो गेमिंग चलन को प्रमोट कर रहे हैं। इन गेम्स की लाइव स्ट्रीम कर वो लाखों में नोट कमा रहे है।

कई ऐसे युवा हैं जो इन लोगों से इन्फ्लुएंस होकर अपना करियर भी गेम्स की दुनिया भी बनाना चाहते है। हालांकि ये कहीं से गलत भी नहीं हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन गेमिंग साइट्स से शॉर्ट टर्म सुपरस्टार बनना चाहते हैं। कई ऐसी गेमिंग प्लेटफार्म मौजूद है, जो ऑनलाइन जुआ खेल कर चंद मिनटों में लाखों कमाने का प्रलोभन भी देती है और दुर्भाग्य की बात ये कि आज के युवा ऐसे प्रलोभन की लालच में आ भी जाते हैं। इसका परिणाम कभी-कभी इतना भयंकर होता है कि पछताने का मौका भी नहीं मिलता है।

एक ऐसा ही मामला गुजरात के राजकोट से सामने आया है। गुजरात के राजकोट में एक 21 साल के युवक ने ऑनलाइन जुए में पैसे हारने के बाद राजकोट के आजी डैम में कूदकर अपनी जान दे दी। 21 वर्षीय छात्र शुभम बगथरिया सीए की पढाई कर रहा था। उसने खुदखुशी से पहले एक वीडियो बनाकर उस वीडियो को ऑनलाइन अपलोड किया।

शुभम ने इस वीडियो में बताया कि वो ऑनलाइन गेम तीन पत्ती में जुए में पैसे हार गया। जिसकी वजह से वो अब आत्महत्या कर रहा है। हालांकि शुभम जुए में कितनी रकम हारा इसका अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम आजी डैम में शुभम के शव की तलाश कर रही है। इसी बीच शुभम का ये आत्महत्या से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।