newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: बर्फबारी, बारिश और हीटवेव, देश के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह का रहने वाला है मौसम

Weather Update: एक तरफ जहां उत्तर, पश्चिम और पूर्वी भारत में बर्फबारी और बारिश का अनुमान है, वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण भारत में हीटवेव यानी लू चलने के आसार हैं। यानी देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम अपनी रंगत अभी कुछ और दिन तक दिखाने जा रहा है।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने ताजा अनुमान लगाए हैं। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो सकती है। इन तीनों राज्यों के मैदानी इलाकों में बारिश की भी संभावना है। वहीं, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में भी कई जगह बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। असम समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश होने के आसार हैं। हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल के इलाकों में भी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों, महाराष्ट्र के विदर्भ, दक्षिण केरल और दक्षिण तमिलनाडु में भी कई जगह बारिश होने की संभावना है।

rain

एक तरफ जहां उत्तर, पश्चिम और पूर्वी भारत में बर्फबारी और बारिश का अनुमान है, वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण भारत में हीटवेव यानी लू चलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पुदुचेरी में 18 अप्रैल तक हीटवेव देखने को मिलेगी। वहीं, ओडिशा, कर्नाटक और केरल में भी तमाम जगह हीटवेव की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। पश्चिम बंगाल के गंगा के तट वाले इलाकों में भी हीटवेव यानी लू चलने की बात मौसम विभाग ने कही है। मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में 20 अप्रैल तक हीटवेव चल सकती है।

मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि इस साल बहुत गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने ताजा अनुमान ये भी लगाया है कि मॉनसून के सीजन में औसत से ज्यादा बारिश से देश सराबोर होने वाला है। इस साल मौसम लगातार करवट लेता रहा है। इसकी बड़ी वजह पश्चिमी विक्षोभ रहे। एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण जनवरी से मार्च के मध्य तक पहाड़ी इलाकों में खूब बर्फबारी हुई। इसके अलावा मैदानी राज्यों में भी बारिश देखी गई। अब भी बर्फबारी और बारिश का दौर पहाड़ी राज्यों में चल रहा है। मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के बाद उत्तर भारत के राज्यों में भी भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है।